Home » Delhi CM Race: तय कर लिए गए नाम, विधायक दल की बैठक में सहमति से होगी घोषणा

Delhi CM Race: तय कर लिए गए नाम, विधायक दल की बैठक में सहमति से होगी घोषणा

आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में सामने आएगा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री पद का ताज कौन संभालने जा रहा है। सभी 48 नवनिर्वाचित विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे और केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में यह प्रक्रिया होगी।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: आखिर दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर अब तक संशय बना हुआ है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के 15 दिन बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने वाली है। भारतीय जनता पार्टी के नेता भी संस्पेंस बनाए हुए है। खबर है कि पार्टी इस बार दिल्ली के लिए किसी महिला फेस को मौका देना चाहती है। दूसरी ओर कई ऐसे नाम हैं जिनकी जोरदार चर्चा है।

दिल्ली की सीएम रेस में आगे मानी जा रहीं रेखा गुप्ता का कहना है कि ‘दिल्ली के मन की मुराद पूरी हुई है। 27 साल बाद राम-राज्य की स्थापना हुई है। जब शपथ होगा तब, दिल्ली का हर नागरिक आनंदित होकर देखेगा।‘

RSS समर्थित नेता को मिल सकती है प्राथमिकता
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री बनाने पर विचार कर रही है। नाम लगभग फाइनल हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो इस बार महिला विधायक को अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर सामने आए एक महत्वपूर्ण अपडेट में इस बात के मजबूत संकेत मिल रहे हैं कि बीजेपी एक ऐसे नेता को प्राथमिकता दे सकती है, जिसका RSS से जुड़ाव हो।

इनकी भी है दावेदारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की दौड़ में आशीष सूद को मजबूत दावेदार बताया जा रहा है, जबकि राज कुमार भाटिया और अजय महावर के भी नाम को लेकर इस पद के लिए विचार किया जा रहा है, क्योंकि उनके भी संघ से गहरे रिश्ते हैं। अंतिम निर्णय आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया जाएगा, जहां सभी 48 नवनिर्वाचित विधायक अपने नेता का चुनाव करेंगे और केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में यह प्रक्रिया होगी।

20 फरवरी को शपथ ग्रहण की है तैयारी
चुने गए नेता 20 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस घटनाक्रम के साथ, मुख्यमंत्री पद के लिए मुकाबला तेज हो गया है और बीजेपी का निर्णय राजधानी में पार्टी की शासकीय रणनीति को आकार देगा। दूसरी ओर, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।

Related Articles