Home » Delhi Crime : गेट बंद करने को लेकर हत्या; 19 वर्षीय युवक ने माली को मारी गोली

Delhi Crime : गेट बंद करने को लेकर हत्या; 19 वर्षीय युवक ने माली को मारी गोली

Gate Dispute Murder : फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र के डेरा गांव में हुक्का पीने के बाद तीखी बहस ने ली जान, आरोपी गिरफ्तार

by Anurag Ranjan
Teenager shoots gardener dead in Delhi over gate closure dispute
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र के डेरा गांव में रविवार देर रात एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जिसमें 37 वर्षीय माली संतलाल की गोली मारकर हत्या (Gate Dispute Murder) कर दी गई। आरोप है कि 19 वर्षीय पीयूष यादव ने गेट बंद न करने को लेकर हुई तीखी बहस के बाद संतलाल को मौत के घाट उतार दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि वारदात से पहले दोनों ने संतलाल के घर पर एक साथ बैठकर हुक्का भी पिया था।

पुलिस के अनुसार, तड़के करीब 2 बजे फतेहपुर बेरी थाने को बाबा मोहल्ला, श्मशान घाट के पास महिलाओं के रोने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि डेरा गांव के बाबा मोहल्ला में एक संपत्ति के केयरटेकर और माली संतलाल को गोली लगी है। उन्हें तुरंत सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जांच में खुलासा हुआ कि छतरपुर फेज-2 में रियल एस्टेट एजेंट का काम करने वाले पीयूष यादव ने संतलाल को गोली मारी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच संपत्ति का गेट बंद न करने को लेकर बहस (Gate Dispute Murder) हुई थी। बताया जा रहा है कि विवाद से पहले पीयूष संतलाल के घर गया था और दोनों ने साथ में हुक्का पिया। इसके बाद बहस बढ़ गई और पीयूष ने संतलाल को धमकी दी। करीब दो घंटे बाद वह रात में वापस आया और अपने साथ लाए पिस्टल से लाल के सीने में गोली मार दी। घटनास्थल से एक खाली कारतूस बरामद हुआ है।

जिला अपराध शाखा और फोरेंसिक टीम ने मौके का निरीक्षण कर सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने आरोपी पीयूष यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसके घर से हत्या में इस्तेमाल किया गया अवैध हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह हत्याकांड एक छोटे से विवाद का नतीजा प्रतीत होता है। मामले (Gate Dispute Murder) की गहन जांच जारी है। संतलाल अपने परिवार के साथ उस संपत्ति पर केयरटेकर के तौर पर रह रहा था और अन्य जगहों पर भी माली का काम करता था। इधर पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी को वह अवैध हथियार किसने उपलब्ध कराई थी।

Read Also: Delhi: होलंबी कलां में 2023 में बरामद देसी बमों का आज हुआ निस्तारण, सुरक्षित तरीके से किए गए नष्ट

Related Articles

Leave a Comment