Home » Delhi Crime : हौज खास पुलिस ने सक्रिय चोरों के गिरोह को धर दबोचा, चोरी की अंगूठी बरामद 

Delhi Crime : हौज खास पुलिस ने सक्रिय चोरों के गिरोह को धर दबोचा, चोरी की अंगूठी बरामद 

Delhi Crime : हौज खास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सक्रिय चोर गिरोह गिरफ्तार; बरामद हुई लाखों की चोरी की अंगूठी

by Anurag Ranjan
delhiNews
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दक्षिण जिला के हौज खास थाना पुलिस ने एक सक्रिय चोरों के गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो भिखारी बनकर ट्रैफिक सिग्नल पर मासूम यात्रियों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने तीन आरोपियों अर्जुन नाथ, तूफान नाथ और चांद नाथ को गिरफ्तार किया और शिकायतकर्ता की चोरी हुई सोने की अंगूठी बरामद की है। 

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 5 जून को फरीदाबाद, हरियाणा के 30 वर्षीय शिकायतकर्ता ने हौज खास थाने में शिकायत दर्ज की कि गोल्डन ड्रैगन, अगस्त क्रांति मार्ग के पास ट्रैफिक सिग्नल पर तीन व्यक्तियों ने उनके वाहन को रोका। उन्होंने 20 रुपये दिए, जिसके बाद आरोपियों ने बातचीत शुरू की और एक ने उनका हाथ पकड़ा। उनके जाने के बाद शिकायतकर्ता को अपनी सोने की अंगूठी गायब मिली। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर जांच शुरू की गई। टीम ने तकनीकी और मैनुअल निगरानी के जरिए 60 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज से पता चला कि तीनों आरोपी एक टीएसआर में मेहरौली की ओर गए।

टीएसआर का पंजीकरण नंबर ट्रैक कर, पुलिस ने इसके ऑपरेटरों से पूछताछ की, जिन्होंने बताया कि उन्होंने आरोपियों को भाटी माइन्स छोड़ा था।  लगभग दो सप्ताह की सटीक निगरानी के बाद, अर्जुन नाथ को गिरफ्तार किया गया। उसने अपराध कबूल किया और चोरी की अंगूठी उसके कब्जे से बरामद हुई। उसकी निशानदेही पर तूफान नाथ और चांद नाथ को भी भाटी माइन्स से पकड़ा गया।अब पुलिस इनके इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है, साथ ही इनके द्वारा दिए गए अन्य वारदातों की भी जांच कर रही है।  

Delhi : नरेला में आंशिक रूप से जला मिला युवक का शव, कुछ दूरी पर पड़ा मिला एक रॉयल एनफील्ड

भवाना फ्लाईओवर जंगल में संदिग्ध हत्या, 20 वर्षीय युवक की लाश बरामद

नई दिल्ली : नरेला थाना क्षेत्र के भवाना फ्लाईओवर के पास स्थित जंगल में रविवार सुबह पुलिस ने एक युवक का आंशिक रूप से जला शव पाया है। स्थानीय पुलिस को सुबह करीब 07:30 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें एक युवक के संदिग्ध हालत में जंगल में पड़े होने की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मंजूरिया स्कूल के पीछे, सड़क से लगभग 10 मीटर अंदर स्थित स्थान से बरामद किया, जहां वह आधा जल चुका था।

शव की पहचान स्वतंत्र नगर, नरेला निवासी कपिल दहिया उर्फ कार्तिक (20) पुत्र महिपाल के रूप में की गई है, जो गैब्रिलिटी मेडिकल में काम करता था और आसपास ही रहता था। जांच में सामने आया कि घटनास्थल से करीब 150 मीटर दूर हत्या में प्रयुक्त रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल भी पड़ी मिली थी।प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और महरौली और नरेला थानों की संयुक्त टीम सीसीटीवी फुटेज और आसपास के गांव निवासियों के बयानों को खंगाल रही है।

क्राइम टीम और एफएसएल ने घटनास्थल की फोरेंसिक जांच के लिए पहुंचकर सबूत संकलित किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानांतरित किया गया है। कपिल की हत्या की वास्तविक वजह और उसके संबंधों को उजागर करने की दिशा में तकनीकी और गहन जांच जारी है। मोटरसाइकिल पर मिले पंजीयन विवरण के आधार पर उसके मालिक और उपयोगकर्ता की छानबीन की जा रही है।

स्थानीय निवासी और आसपास के सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज जांच में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। इस मामले को सुलझाने के लिए जिला पुलिस ने कई टीमें गठित की है। जो सभी एंगल से जांच शुरू कर दी है।

Read Also: South-West District Cyber ​​Police : वरिष्ठ नागरिकों को केवाईसी अपडेट के बहाने ठगने वाला गिरफ्तार

Related Articles