सेंट्रल डेस्क : Delhi IAS Coaching Center Accident : राजधानी दिल्ली में शनिवार को दो घंटे लगातार बारिश होने से जगह-जगह जलभराव की समस्या हो गई। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने लगा। मिली जानकारी के अनुसार बेसमेंट में लाइब्रेरी थी और उस समय लाइब्रेरी में 30 से 35 बच्चें पढ़ रहे थे।
Rau’s Coaching Center: छात्रों ने बताया आंखो देखा हाल
घटना के बारे में एक छात्र ने बताया कि “शाम 7 बजे लाइब्रेरी बंद होने पर हम जैसे ही बाहर निकले, तो सामने से इतने प्रेशर से पानी आ रहा था कि शीशे के लगे दरवाजे भी टूट गये। जब तक हम लोग कुछ समझ पाते, बाहर निकल पाते तब तक पूरे बेसमेंट में पानी भर गया।”
Rau’s Coaching Center: रेस्क्यू टीम ने फंसे छात्रों को रस्सियों के सहारे निकाला
घटना की सूचना मिलने पर दिल्ली अग्निशमन विभाग (डीएफएस) की टीम ने किया रेस्क्यू आपरेशन का छात्रों को बाहर निकाला। पानी को देखते हुए गोताखोरों को उतरना पड़ा, लेकिन फिर भी तीन छात्र फंसे रह गये।
Rau’s Coaching Center: छात्रों ने किया जमकर हंगामा
अपनी सुरक्षा व दोस्त की जान जाने पर छात्रों ने जमकर हगांमा किया। छात्रों ने कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर पर आरोप लगाया। छात्रों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अभी तक कोचिंग डायरेक्टर नहीं आये हैं। जो हमसे हमारे सुरक्षित भविष्य के लिए इतनी फीस लेते हैं।
Rau’s Coaching Center: दिल्ली सरकार ने दिया जांच का आदेश
मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली सरकार ने जांच का आदेश दिया हैं। दो लोग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं।
मृतक छात्र है
हादसे में तान्या सोनी (25 वर्ष), श्रेया यादव (25 वर्ष), नेविन (28 वर्ष) की मौत हो गई हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।