New Delhi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी बीच, शनिवार को जैतपुर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां भारी बारिश के कारण एक पुरानी दीवार ढह गई। इस हादसे में दो बच्चों, दो महिलाओं और तीन पुरुषों समेत कुल सात लोगों (Delhi Wall Collapse 7 Dead ) की मौत हो गई।
Delhi Wall Collapse 7 Dead : मंदिर के पास हुआ हादसा
यह दुखद घटना जैतपुर के हरिनगर स्थित बाबा मोहन राम मंदिर के पास एक समाधि स्थल की दीवार गिरने से हुई। एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट ऐश्वर्या शर्मा ने बताया कि यह दीवार एक पुरानी झुग्गी बस्ती के पास गिरी, जहां कबाड़ी रहते हैं। लगातार बारिश के कारण दीवार कमजोर हो गई थी, जिसके चलते वह ढह गई। हादसे में कुल आठ लोग मलबे में दब गए थे।
पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में फंसे हाशिबुल नामक एक व्यक्ति को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। दुर्भाग्यवश, सात लोगों को बचाया नहीं जा सका। मृतकों की पहचान शबीबुल (30), रबीबुल (30), मुत्तु अली (45), रुबीना (25), डॉली (25), रुखसाना (6) और हसीना (7) के रूप में हुई है।
मलबे से निकाले गए शव, जांच शुरू
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया। बचाव कार्य के बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर आस-पास की झुग्गियों को खाली करा दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी किसी और घटना को रोका जा सके। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने दिल्ली में भारी बारिश के बाद पुरानी और कमजोर संरचनाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के कई इलाकों के लिए पहले रेड अलर्ट जारी किया था, जिसे बाद में येलो अलर्ट में बदल दिया गया। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में सफदरजंग में 78.7 मिमी, प्रगति मैदान में 100 मिमी और लोधी रोड में 80 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिससे शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की गंभीर समस्या भी पैदा हुई है।