नई दिल्ली : दिल्ली शराब घोटाले (Delhi liquor case) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अब आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक को तलब किया है। दुर्गेश पाठक गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के इंचार्ज थे। बता दें कि इस केस में एजेंसी पहले भी दुर्गेश पाठक से पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने आरोप लगाया है कि शराब घोटाले में साउथ लॉबी से मिले 100 करोड़ रुपए में से 45 करोड़ रुपए गोवा विधानसभा चुनाव में खर्च किए गए। ये पैसा मुंबई के एक हवाला कारोबारी के जरिये गोवा पहुंचाया गया था।
सबूत छुपाने के लिए 170 फोन नष्ट किए
सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल की गतिविधियों और कार्यक्रमों के सिलसिले में कुमार से पूछताछ जरूरी है। मुख्यमंत्री केजरीवाल, आप के राष्ट्रीय संयोजक भी हैं और उन्हें पिछले महीने इस मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। एजेंसी ने अपने पहले के आरोप पत्रों में आरोप लगाया था कि दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कुमार सहित कम से कम 36 आरोपियों ने कथित घोटाले में हजारों करोड़ रुपए की “रिश्वत” के सबूत छुपाने के लिए 170 फोन “नष्ट किए, इस्तेमाल किए या बदल दिए।”
क्या है आरोप (Delhi liquor case)
दुर्गेश पाठक का नाम इसलिए भी अहम हो जाता है, क्योंकि गोवा विधानसभा चुनाव में शराब घोटाले से मिले पैसे खर्च करने का आरोप है। दुर्गेश पाठक आम आदमी पार्टी के गोवा के इंचार्ज थे। अब ईडी ने समन भेजा है। आम आदमी पार्टी पर आरोप है कि शराब घोटाले से मिले तकरीबन 100 करोड़ रुपए चुनाव के दौरान वहां प्रचार प्रसार में खर्च किया गया है।
ED ने जब्त किया दुर्गेश पाठक का फोन
जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार और दुर्गेश पाठक से पहले भी पूछताछ कर चुकी है। अब ईडी ने दुर्गेश पाठक का मोबाइल जब्त कर लिया है। उनको समन भेज आज दोपहर 2 बजे ईडी ऑफिस में तलब किया गया। बताया जा रहा है कि सितंबर 2022 में जब ईडी ने विजय नायर के यहां छापा मारा था, तब उनके साथ दुर्गेश पाठक भी मौजूद थे।
संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं
वहीं, AAP के राज्यसभा संसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने राहत देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने गुजरात में अपने खिलाफ दायर मानहानि के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मांगी थी। यह मामला PM नरेंद्र मोदी की डिग्री पर प्रश्न उठाने से जुड़ा है। संजय सिंह ने गुजरात में दायर मानहानि मामले में उन्हें जारी किए गए समन पर रोक लगाने की मांग की थी। यह समन गुजरात के एक न्यायालय ने जारी किए थे। इन पर रोक लगाने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार (8 अप्रैल, 2024) को खारिज कर दिया।
आप के कई नेता जेल में
दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन जेल में हैं। इसी केस में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर छह महीने बाद जेल से बाहर निकले हैं। दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत से भी प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर चुका है। आम आदमी पार्टी के और भी नेता इस शराब नीति मामले में ईडी की रडार पर हैं।
READ ALSO: बिरीह भिगोना संपन्न, आज होगा रोपण और अखंड ज्योत का प्रजवल्लन