Home » Delhi Rain Impact : बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों पर असर, एयरलाइंस और डायल ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Rain Impact : बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों पर असर, एयरलाइंस और डायल ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Rain Impact : एयरपोर्ट की रनवे 28/10 को अपग्रेडिंग के लिए बंद किए जाने के कारण रोज लगभग 114 उड़ानों को रद्द और 86 उड़ानों को शिफ्ट करना पड़ा।

by Anurag Ranjan
Heavy rain affects flight operations at Delhi Airport, airlines and DIAL issue advisory for passengers
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली :  राजधानी दिल्ली में सोमवार को हुई तेज बारिश और हवाओं के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर उड़ानों के संचालन पर असर (Delhi Rain Impact) पड़ा। एयर इंडिया और इंडिगो समेत कई एयरलाइनों ने यात्रियों को समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने और उड़ान की स्थिति चेक करने की सलाह दी है।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने भी आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर कहा कि मौसम खराब (Delhi Rain Impact) होने के कारण कुछ उड़ानों में देरी हो सकती है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे फ्लाइट स्टेटस एयरलाइन से कन्फर्म करें और ट्रैफिक जाम की संभावना को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त समय लेकर निकलें।

गौरतलब हो कि एयरपोर्ट की रनवे 28/10 को अपग्रेडिंग के लिए बंद किए जाने के कारण रोज लगभग 114 उड़ानों को रद्द और 86 उड़ानों को शिफ्ट करना पड़ा, कुल मिलाकर 200 उड़ानों के संचालन प्रभावित हो रहे हैं, जिससे उड़ान संचालन पहले ही सीमित है। ऐसे में बारिश (Delhi Rain Impact) ने यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ा दी है।

Read Also: Delhi Rain : दिल्ली में मूसलाधार बारिश से जलभराव, कई इलाकों में यातायात ठप कनॉट प्लेस, अजाद मार्केट अंडरपास सहित प्रमुख मार्ग प्रभावित

Related Articles

Leave a Comment