Home » देवघर के अमडीहा के दो भाई समेत चार साइबर ठग गिरफ्तार

देवघर के अमडीहा के दो भाई समेत चार साइबर ठग गिरफ्तार

by The Photon News Desk
Deoghar Cyber Thag
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जामताड़ा/Deoghar Cyber Thag : जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस से जिले में चार स्थानों पर छापेमारी कर चार शातिर ठगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इसमें देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र के अमडीहा गांव का दो सगा भाई है। पिछले तीन-चार वर्षों से सभी ठगी को अंजाम दे रहे थे। सभी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है।

यह जानकारी रविवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम ने दी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अब्दुल रहमान व अन्य पुलिसकर्मी के साथ जामताड़ा थाना क्षेत्र के पांडेडीह व करमाटांड़ के बारादहा व उपर भिठरा गांव में छापेमारी की गई।

पांडेडीह से 36 वर्षीय बिमल कुमार राय, 29 वर्षीय कमल राय को गिरफ्तार किया गया। दोनों सगा भाई है और मूलत: देवघर जिले के चितरा थाना क्षेत्र के आमडीहा गांव निवासी है। वर्तमान में पांडेडीह में घर बनाकर रह रहा है। इनलोगों के पास से एक चारपहिया वाहन भी जब्त किया गया है।

वहीं करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बारादाहा गांव से 35 वर्षीय असरफ असारी व उपर भिठरा गांव से इरशाद अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।
इनलोगों के पास से मोबाइल, फर्जी सिम, पासबुक, चेकबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, चारपहिया वाहन जब्त किया गया है। इनलोगों के खिलाफ जामताड़ा साइबर अपराध थाने में प्राथमिकी की गई है। अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

बरामद किए गए यह सामान

मोबाइल 17, फर्जी सिम 22, एटीएम कार्ड नौ, पासबुक दो, चेकबुक दो, पैन कार्ड पांच, आधार कार्ड दो, वोटर कार्ड एक, चारपहिया वाहन आदि है।

Deoghar Cyber Thag: तेलगु भाषी का करते थे शिकार

एसबीआइ क्रेडिट-डेबिट कार्ड बंद होने की बात बताकर एवं लोगों से मोबाइल में स्क्रिन शेयरिंग एप डाउनलोड कर कार्ड सभी तरह का गोपनीय जानकारी ले लेते और ठगी करते थे। साथ ही गूगल पे व फोन पे के कस्टमयर केयर नंबर के रूप में नंबर डालकर उपभोक्ताओं का काल प्राप्त कर उनके आनी वाली समस्याओं का निदान करने के बहाने मोबाइल प शेयरिंग एप डाउनलोड करते थे। डीएसपी ने बताया कि सभी तेलगु भाषा का उपयोग कर ठगने का काम करते थे। इरशाद तेलगु बोलने में माहिर है। सभी झारखंड बिहार के अलावा महाराष्ट्रा, तेलांगना आदि प्रदेश के लोगों को चूना लगाने का काम करते थे।

छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी के अलावा अब्दुल गनी, अभय कुमार मिश्रा, सुनील हांसदा, दीपक सोरेन, रंजीत दास आदि थे।

READ ALSO : महादेव बेटिंग एप में बुरे फंसे बॉलीवुड एक्टर साहिल खान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Related Articles