Home » Shravani Mela 2025: देवघर में कावड़ियों के लिए टेंट सिटी की भव्य व्यवस्था, सभी सुविधाओं से लैस

Shravani Mela 2025: देवघर में कावड़ियों के लिए टेंट सिटी की भव्य व्यवस्था, सभी सुविधाओं से लैस

देवघर पहुंच रहे हजारों कांवड़िए, कोटिया में बनी टेंट सिटी बनी आश्रय स्थल।

by Reeta Rai Sagar
Devotees staying at Deoghar Tent City with modern facilities during Kanwar Yatra 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देवघर: श्रावण मास की पहली सोमवारी पर आस्था और भक्ति की नगरी देवघर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। देशभर से हजारों कांवड़िए, भगवान शिव के दर्शन के लिए पैदल यात्रा कर बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंच रहे हैं। कोई पैदल, तो कोई निजी वाहनों से यहां आकर अपनी आस्था अर्पित कर रहा है।
श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए देवघर जिला प्रशासन ने कोटिया में एक भव्य टेंट सिटी का निर्माण कराया है, जहां लगभग 2000 श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

टेंट सिटी में सभी मूलभूत सुविधाएं, चार्जिंग प्वाइंट से एलईडी स्क्रीन तक

श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए टेंट सिटी को पूरी तरह से आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। प्रत्येक बेड पर पंखा, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और बिजली की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा शौचालय, पीने का पानी और स्वच्छ बिस्तर जैसी सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं।

श्रद्धालुओं के मनोरंजन और सूचना के लिए टेंट सिटी में एलईडी स्क्रीन भी लगाए गए हैं, जिससे उन्हें जरूरी सूचनाएं और धार्मिक कार्यक्रमों की जानकारी मिल सके।

105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं कांवड़िए

बाबा धाम की ओर जाने वाले श्रद्धालु लगभग 105 किलोमीटर की कठिन और भावनात्मक यात्रा पूरी कर देवघर पहुंचते हैं। उनके इस संकल्प और समर्पण को देखते हुए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।

देवघर जिला प्रशासन देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर संभव सुविधा प्रदान कर रहा है, जिससे वे श्रद्धा और भक्ति के साथ अपने धार्मिक कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।

Also Read: http://Deoghar DC : सावन की पहली सोमवारी के लिए देवघर डीसी ने किया रूटलाइन का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

Related Articles

Leave a Comment