Home » पूजा करने गए गांव के भगत की दिनदहाड़े पीट- पीटकर हत्या

पूजा करने गए गांव के भगत की दिनदहाड़े पीट- पीटकर हत्या

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गावां : Devotee Who Went Worship Beaten Death : गावां थाना क्षेत्र की गावां थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक अधेड़ की पीटकर हत्या कर दी गई है। उक्त व्यक्ति गांव में ही भगत का काम करता था। मृतक की पहचान जागेश्वर राय मनीमहडर गांव निवासी के रूप में हुई है।

जादू-टोना व अंधविश्वास हत्या की वजह मानी जा रही है। इस वजह से जागेश्वर पर पहले भी हमला की कोशिश हुई थी पर वह बच के भाग निकला था। गावां थाना की पुलिस का कहना है कि दोपहर में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है। उसकी हत्या की गई है।

स्वजन ने बताया कि सोमवार दस बजे घर से कुछ दूर गांव के ही बाहर प्राथमिक विद्यालय मनीमहडर के पास स्थित कपासीथान में पूजा करने के लिए वे गए थे। काफी देर तक नहीं लौटे तो घरवाले खोजबीन करने पहुंचे तो देखा रास्ते मे ही पूजा की बाल्टी, सिंदूर अक्षत सब गिरा हुआ है और उनका शव कुछ दूरी पर झाड़ियों में पड़ा हुआ है।

घटना के बाद से गांव में जितने भी घटवार(राय) जाती के लोग हैं ,सभी ताला लगाकर फरार हैं। घर में केवल वृद्ध महिलाएं हैं। कयास लगाया जा रहा है घटवार लोगों ने पीटकर उनकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया व फरार हो गए हैं। घटना की सूचना पर गावां पुलिस पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पूर्व विधायक राजकुमार यादव, जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी आदि भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्वजन को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

Read Also-हादसे में घायल टोटो चालक की मौत, सड़क जाम

Related Articles