73
धनबाद /Dhanbad Prince Khan: प्रिंस खान द्वारा एमएलए सरयू राय और कृष्ण अग्रवाल को धमकी दिए जाने मामले की पूरी ऑडियो की जांच के लिए आईजी ऑपरेशन को जिम्मेदारी दी गयी है। राज्य चुनाव आयोग गंभीरता से मामले को ले रहा है। यह बातें राज्य निर्वाचन आयोग के रवि कुमार ने धनबाद में कही।