गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की 75वीं वर्षगांठ पर हीरक जयंती समारोह को लेकर तैयारियों का सिलसिला जोरों पर है। गुरुवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने प्रेस वार्ता में समारोह की भव्यता और उसके महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल विश्वविद्यालय के लिए, बल्कि पूरे गोरखपुर परिक्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण और उत्सव की बात है। यह समारोह जितना विश्वविद्यालय का है, उतना ही गोरखपुर क्षेत्र का भी है।
कुलपति ने कहा कि इस वर्षगांठ समारोह को लेकर विश्वविद्यालय का उद्देश्य यह है कि न सिर्फ विश्वविद्यालय के लोग, बल्कि गोरखपुर के नागरिक समाज भी इसमें सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने बताया कि गोरखपुर के अधिकतर परिवारों से कोई न कोई सदस्य गोरखपुर विश्वविद्यालय का पुरातन छात्र है, इस लिहाज से यह पूरा शहर एक विशाल विश्वविद्यालय परिवार का हिस्सा है।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
कुलपति ने बताया कि इस उत्सव के तहत विश्वविद्यालय द्वारा सेमिनार, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं, खेल स्पर्धाएं और पुरातन छात्र सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, प्राइमरी से लेकर इंटर स्कूल तक के बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिताएं पहले ब्लॉक स्तर पर और फिर जिला स्तर पर आयोजित की जाएंगी। विजयी प्रतिभागियों को मुख्य समारोह के दौरान राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन की पहल
समाजिक जिम्मेदारी के तहत कुलपति ने कहा कि उनका सबसे महत्वपूर्ण योगदान सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कार्यक्रम होगा, जिसका लक्ष्य 2000 बच्चियों को वैक्सीनेट करना है। इसके लिए 10 कस्तूरबा स्कूलों की बच्चियों को चिन्हित किया गया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल की गरिमामय उपस्थिति में किया जाएगा। गोरखपुर के प्रतिष्ठित नागरिक शिवशरण दास ने 50 बच्चियों के वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी ली है। इस पहल को गोरखपुर से लेकर देवरिया और कुशीनगर तक बढ़ाया जाएगा।
75 साल की गौरवगाथा और सांस्कृतिक कार्यक्रम
विश्वविद्यालय के 75 वर्षों की ऐतिहासिक यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही छात्रों के बीच खेल और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी चल रही हैं। प्रोफेसर सुरेंद्र दुबे के नाटक ‘उठो अहिल्या’ का मंचन भी होगा। कुलपति ने बताया कि इस पूरे वर्ष के दौरान विश्वविद्यालय के 75 वर्ष पूरे होने पर कुल 75 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
विशिष्ट स्मृति चिह्न और डाक टिकट का विमोचन
इस समारोह के तहत विश्वविद्यालय द्वारा स्मारिका, डाक टिकट, कॉफी टेबल बुक और विशेष एलुमिनाई (पुरातन विद्यार्थियों) को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, एक सोवेनीयर शॉप भी स्थापित की जाएगी, जहां विश्वविद्यालय के गौरवशाली 75 वर्षों से जुड़े स्मृति चिह्नों को खरीदा जा सकेगा।
T20 क्रिकेट मैच और महाविद्यालयों की भागीदारी
विश्वविद्यालय ने इस समारोह में महाविद्यालयों को भी शामिल किया है, जिनमें लगभग 12 लाख छात्र-छात्राएं हैं। एक T20 क्रिकेट मैच शिक्षक और कर्मचारियों के बीच आयोजित किया जाएगा, और यदि पत्रकारों की टीम तैयार होती है, तो शिक्षक और पत्रकारों के बीच भी मैच होगा।
समारोह की संयोजक प्रोफेसर नंदिता आईपी सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान सभी पत्रकारों और विश्वविद्यालय के अधिकारियों का स्वागत किया और समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।