Home » ओडिशा के झारसुगुड़ा में हो रहा था गंदा काम : देह व्यापार से जुड़े बड़े रैकेट का भंंडाफोड़, 14 ग्राहक, 13 युवतियां पकड़ी गईं

ओडिशा के झारसुगुड़ा में हो रहा था गंदा काम : देह व्यापार से जुड़े बड़े रैकेट का भंंडाफोड़, 14 ग्राहक, 13 युवतियां पकड़ी गईं

by Rakesh Pandey
Odisha News, Odisha Sex Racket Dirty work was being done in Odisha's Jharsuguda, Prostitution racket busted, 14 customers, 13 girls caught
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

झारसुगुड़ा : ओडिशा के झारसुगुड़ा में देह व्यापार से जुड़े बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। झारसुगुड़ा पुलिस ने छापेमारी कर जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 13 युवतियों को भी हिरासत में लिया है।

कुछ ऐसे हो रहा था पूरा कारोबार
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शनिवार देर रात झारसुगुड़ा के पंचपाड़ा स्थित एक होटल में छापेमारी की। इस दौरान देह व्यापार से जुड़ा बड़ा रैकेट का पता चला। पुलिस ने होटल में छापा मारकर को कुल 27 लोगों को हिरासत में ले लिया।
झारसुगुड़ा टाउन पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई में होटल से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गए हैं। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

2000 से 5000 तक में उपलब्ध कराई जाती थी लड़कियां
पुलिस को सूचना मिली थी कि देह व्यापार से जुड़ा एक बड़ा रैकेट जिले में एक प्राइवेट होटल को अपना अड्डा बनाकर जिस्मफरोशी का धंधा कर रहा है। यहां 2000 से ₹5000 तक लेकर ग्राहकों को लड़कियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की ओर से पहले इसकी जांच कराई गई।

जांच में शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने बिना देर किए अचानक होटल पर छापा मारा। इस दौरान एक साथ 2 दर्जन से अधिक लोग छापेमारी टीम के हत्थे चढ़ गए। पुलिस की ओर से इस होटल में आने जाने वाले लोगों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी।

Odisha News, Odisha Sex Racket Dirty work was being done in Odisha's Jharsuguda, Prostitution racket busted, 14 customers, 13 girls caught

ऑनलाइन चल रहा था पूरा कारोबार, सौदा फाइनल होने पर भेजा जाता था होटल का पता
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि देह व्यापार का यह पूरा धंधा ऑनलाइन तरीके से संचालित हो रहा था। इसमें पहले ग्राहकों को लड़कियों की तस्वीर वाट्सएप के जरिए भेजा जाता था। इसकी अलग-अलग कीमत बताई जाती थी। सौदा फाइनल होने के बाद ग्राहकों को होटल का पता देकर बुलाया जाता था। बगैर कोई पहचान पत्र लिए ग्राहकों को कमरा अलॉट कर दिया जाता था।

हर दिन हो रहे थी लाखों की कमाई
बताया जा रहा है कि इस रैकेट के संचालन में शामिल लोगों को हर दिन जिस्मफरोशी के धंधे से लाखों की कमाई हो रही थी। इन्होंने ग्राहकों को खोजने के लिए मार्केट में अपने अलग-अलग दलाल भी छोड़ रखे थे। दलालों के माध्यम से आने वाले ग्राहकों की ओर से दी जाने वाली राशि में ₹500 कट मनी निकाल ली जाती थी। पुलिस इस धंधे में शामिल दूसरे लोगों का भी पता लगा रही है।

Read Also : UGC NET Result 2023 : यूजीसी के अध्यक्ष ने बता दिया डेट, जानिए कब जारी होगा परिणाम

Related Articles