Home » पिशाचिनी से मशहूर हुईं नायरा बनर्जी क्या सच में करती हैं भूतों से बात: एक्ट्रेस के दावे से सब हैरान

पिशाचिनी से मशहूर हुईं नायरा बनर्जी क्या सच में करती हैं भूतों से बात: एक्ट्रेस के दावे से सब हैरान

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : पिशाचिनी का रोल करने वाली एक्ट्रेस नायरा बनर्जी इन दिनों ‘खतरों के खिलाड़ी सीज़न 13’ में खूब धूम मचा रही हैं। इस सीजन में नायरा खूब मजाक मस्ती करते दिखाई देती हैं, कभी डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ तो कभी अपने को कंटेस्टेंट के साथ। रोहित शेट्टी के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों को काफी दिलचस्प लग रही है। इनका यह मजाकिया और चुलबुला रूप सभी को पसंद आ रहा है, चाहे वह उनके फैंस हो या कंटेस्टेंट। एक्ट्रेस इस शो में अपने बारे में अक्सर नए खुलासे करते रहती हैं और अपनी आदतों के बारे में बताती हैं। उनकी आदतों के बारे में सुनकर कंटेस्टेंट और खुद रोहित शेट्टी चौंक जाते हैं।

नायरा बनर्जी के दिलचस्प खुलासे

एक्ट्रेस नायरा बनर्जी अपने स्टंट और नेचर से सभी का दिल जीत रही हैं। स्टंट के बीच, रोहित शेट्टी ने अर्जित तनेजा और शिव ठाकरे से नायरा के बारे में कुछ सवाल पूछे, जिसके जवाब से अदाकारा के बारे में नए पहलुओं का खुलासा हुआ।

नायरा का हैरान कर देने वाला दावा, सच्चाई पर सवाल

खुलासे के दौरान नायर ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। अब इसकी सच्चाई सवालों के घेरे में है। फैंस को लग रहा है कि अपने प्रोग्राम को हिट करने के लिए नायरा इस तरह की अजीब ओ गरीब और अविश्वसनीय जानकारियां दे रही हैं। नायरा ने कहा है कि उन्हें भूतों और आत्माओं से बात करना पसंद हैं, क्योंकि उन्हें इंसान से ज्यादा भूत समझते हैं। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उन्हें आत्माएं दिखती हैं।

वह उन आत्माओं से अच्छी तरह से बात कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने बताया, “जब उनकी इनट्यूशन पावर्स स्ट्रांग हुआ करती थी, तो जो इंसान तुरंत मरे थे, मैं उनकी आत्माएं देख सकती थी और वह मुझसे बात कर सकते थे।” बातचीत के दौरान अपनी पसंदीदा डिश के बारे में चर्चा करते हुए नायरा ने बताया कि उन्हें खाने में कच्चा आटा मक्खन के साथ सबसे ज्यादा पसंद है। उन्होंने बताया कि वह दोनों को साथ में मिलाकर खाती हैं। नायरा बनर्जी को एक्टिंग के अलावा पॉटरी( कुम्हार का काम) करना बेहद भाता है। उन्होंने बताया कि वह पूरे दिन मिट्टी से खेल सकती हैं और पॉटरी कर सकती हैं।

एक्ट्रेस का शुरुआती दौर :

आपको बता दें कि नायरा बनर्जी की उम्र 36 साल है। 14 में 1987 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में जन्मी एक्ट्रेस ने क्लासिकल म्यूजिक व ग़ज़ल अपनी मां से सीखा है। दरअसल एक्ट्रेस का नाम असली नाम मधुरिमा बैनर्जी था। लेकिन इंडस्ट्री में इसी नाम की एक और एक्ट्रेस मधुरिमा तुली की वजह से 2016 में उन्होंने अपना नाम बदलकर नायरा बनर्जी रख लिया। नायरा बनर्जी ने 2009 में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी, उसके बाद उन्होंने तमिल, मलयालम, और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पेशेवर जिंदगी की यात्रा जारी रखी।

READ ALSO : 50 की उम्र में भी रील्स बनाने वाली खूबसूरत महिला कौन हैं, क्यों बार बार उन्हें ट्रोल किया जाता है

बॉलीवुड मूवी ‘अजहर’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में किया काम

एक्ट्रेस ने कहा कि जन्म के समय उनकी आंखे नीले रंग को थी, जिसके वजह से उनकी नानी ने उनका नाम महारानी एलिजाबेथ रखा था। तोतलेपन की वजह से नायरा खुद को एलिजाबेथ की जगह लिलीबेट बोलती थी।

Related Articles