Home » द्वारका एक्सप्रेस-वे तैयार, 11 मार्च को होगा उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत

द्वारका एक्सप्रेस-वे तैयार, 11 मार्च को होगा उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत

by Rakesh Pandey
Dwarka Expressway
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क : Dwarka Expressway शुरू होने का इंतजार अब खत्म हो गया है। इसके विधिवत उद्घाटन की तारीख तय हो गई है। 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो के साथ Dwarka Expressway का उद्घाटन करेंगे। एक महीने के अंतराल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार हरियाणा में आकर करोड़ों की योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी को रेवाड़ी के माजरा में विशाल रैली को संबोधित कर एम्स सहित अनेक परियोजनाओं की सौगात दी थी।

11 मार्च को उद्घाटन करेंगे मोदी

द्वारका एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के लिए शनिवार को तारीख का ऐलान हो गया। पीएम मोदी 11 मार्च को द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी बताया कि उन्होंने एक्सप्रेस-वे को साफ करने, खंभों पर तिरंगा लगाने, फुटपाथों को रंगने और साइन लगाने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि एक्सप्रेस-वे का गुरुग्राम सेक्शन वाहनों के लिए खुल जाएगा, लेकिन मुझे दिल्ली से संभावित कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी नहीं है, क्योंकि चौमा गांव के पास टोल प्लाजा अभी तैयार नहीं है। दिल्ली सेक्शन को खोलने के फैसले के बारे में हमें अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है, क्योंकि यह अभी भी निर्माणाधीन है।

1 महीने में दूसरी बार आगमन

प्रधानमंत्री का रोड शो दिल्ली से शुरू होकर गुरुग्राम में समाप्त होगा। कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। केंद्रीय योजना मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 1 महीने के अंतराल में ही प्रधानमंत्री का दूसरी बार गुरुग्राम लोकसभा में आगमन हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का हरियाणा से विशेष प्यार रहा है और उन्हें जब भी मौका मिलता है, वे हरियाणा आकर करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात देते हैं।

द्वारका एक्सप्रेसवे की खासियत

हरियाणा क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेस-वे की लंबाई 18.9 किलोमीटर है। दिल्ली क्षेत्र में 10.1 किलोमीटर है। द्वारका एक्सप्रेस-वे करीब नौ हजार करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुआ है। गुरुग्राम क्षेत्र में द्वारका एक्सप्रेस-वे से बहादुरगढ़, झज्जर, रेवाड़ी जाने के लिए रास्ते निकाले गए हैं। देश में अपनी तरह के पहले इस एलिवेटेड 8 लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे का गुरुग्राम का हिस्सा बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। दिन-रात फिनिशिंग में कर्मचारी जुटे हुए हैं।

एक्सप्रेस-वे के आसपास लोगों द्वारा बनाई गई झोपड़ियों, अस्थायी दुकानों को हटाया जा रहा है। यहां एक्सप्रेस-वे किनारे सेक्टर-36 में बनी एवीएल36 सोसायटी के बाहर दर्जनभर ऐसे निर्माणों को जेसीबी से ढहा दिया गया। बताया जा रहा है कि ऐसा प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए किया गया है। क्योंकि, वे द्वारका एक्सप्रेसवे पर गुरुग्राम के क्षेत्र में रोड शो करेंगे। उनका रोड शो दिल्ली से शुरू होकर गुरुग्राम में खत्म होगा।

द्वारका एक्सप्रेस-वे पर वाहनों का अधिकारिक रूप से संचालन होने के बाद राजस्थान, यूपी, हरियाणा के लोगों को विशेषकर लाभ होगा। दिल्ली में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट तक निर्बाध गति से वाहन ले जाए जा सकेंगे। यह बेहतर कनेक्टिविटी होगी। क्योंकि इस समय पूरा यातायात का भार एनएच-48 दिल्ली-जयपुर पर रहता है। यहां से आधे से अधिक यातायात हट जाएगा।

द्वारका एक्सप्रेस-वे के प्रमुख फायदे

यह 29 किमी लंबा (16 लेन वाला) राष्ट्रीय राजमार्ग – 8 का खंड है, जिसमें चार बहु-स्तरीय इंटरचेंज हैं और यह बिना सिग्नल वाला हाईवे है। इस इंजीनियरिंग के चमत्कार में मोटरवे के दोनों ओर तीन लेन की सर्विस लेन, चार बहु-स्तरीय इंटरचेंज और प्रमुख जंक्शनों पर कई सबवे हैं। हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम-मानेसर शहरी परिसर के विकास के लिए द्वारका एक्सप्रेस-वे के साथ एक मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर (या मेट्रो रेल) की योजना बनाई है।

यह द्वारका से शुरू होकर मानेसर और नीमराना तक चलेगा, जो खेरकी डौला में 162 एकड़ के भूखंड पर बनाए जा रहे मेट्रो हब और नए इंटरस्टेट बस टर्मिनल के रास्ते चलेगा। वाटिका INXT2 से होकर गुजरने वाला एक समर्पित अंडरपास बनाया जाएगा, जो NH 352W को द्वारका एक्सप्रेस-वे (NH 248BB) से जोड़ेगा। इस विश्व स्तरीय कॉरिडोर इंटिलिजेंट ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम(ITS) जैसे एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, टोल मैनेजमेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, निगरानी आदि होंगे।

READ ALSO: प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को कर्नाटक के युवक ने वीडियो जारी कर दी जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज

Related Articles