Home » Earthquake: 6.2 तीव्रता के भूकंप ने चीन में मचाई तबाही, 111 से अधिक की मौत

Earthquake: 6.2 तीव्रता के भूकंप ने चीन में मचाई तबाही, 111 से अधिक की मौत

by Rakesh Pandey
Earthquake
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चीन। Earthquake in China: चीन में एक बार फिर धरती डोली है। आए दिन चीन से Earthquake की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में पता चला है कि चीन में 6.2 की तीव्रता से धरती डोली है। इस बार के भूकंप से अब तक 111 लोगों की मौत हो चुकी है और वहीं, 200 से अधिक लोग घायल हैं। इस Earthquake की वजह से उत्तर-पश्चिमी चीन के राज्यों में दुखभरी स्थिति उत्पन्न हो गई है।

Earthquake से उत्तर-पश्चिमी चीन में हुई तबाही

चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत गांसु और किंघई में हुए 6.2 तीव्रता के Earthquake को महसूस किया गया है । इस  भूकंप ने चीन के उत्तर- पश्चिमी इलाके में तबाही की लहरें पैदा कर दी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आपदा ने अब तक 111 लोगों की मौत की कहानी बना दी है, जबकि 200 से अधिक लोग घायल लाल हैं। भूकंप की तीव्रता को रिक्टर स्केल पर 6.2 आंका गया है और इसकी गहराई 10 किलोमीटर है।

Earthquake 

Earthquake से नुकसान

चीनी मीडिया के अनुसार, Earthquake ने गांसु में 100 लोगों की जान गई, जबकि किंघई में 11 लोगों की मौत हो गई है। नुकसान यही तक नहीं खत्म होता है क्योंकि गांसु में 96 और किंघई में 124 लोग घायल हैं। चीनी अधिकारियों के मुताबिक, इस आपदा ने पानी और बिजली व्यवस्था में ठप्पा बोला है, साथ ही परिवहन और संचार बुनियादी ढांचों को भयंकर नुकसान पहुंचा है।

राहत कार्य और राष्ट्रपति के निर्देश

भूकंप से प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य तेजी से शुरू किए गए हैं। रेस्क्यू दल मौके पर मुस्तैद हैं, और टेंट, फोल्डिंग बेड, और रजाइयां मौके पर पहुंचाई जा रही हैं।बता दें कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, जहां उनका इलाज जारी है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भूकंप से प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, और उन्होंने मृतकों की संख्या कम करने के लिए उपाय करने के भी निर्देश दिए हैं।

वहीं एक सोशल मीडिया पोस्ट से जानकारी के अनुसार, गांसु की राजधानी लान्झू में Earthquake के झटके महसूस होते ही विश्वविद्यालय के सभी छात्र अपने छात्रावासों से बाहर निकल आए और वहां हंगामा खड़ा हो गया।

क्या होता है भूकंप (Earthquake)?

भूकंप क प्राकृतिक आपदा है जो ज़मीन की परतों के नीचे स्थित तंतुओं में होने वाली तेज़ गति की आवृत्ति से उत्पन्न होती है। जब ये तंतुएं एक दूसरे से आपस में स्पर्श करती हैं या एक दूसरे से दूर हो जाती हैं, तो इससे भूमि का हिलना शुरू होता है, जिसे हम भूकंप (Earthquake) कहते हैं।

READ ALSO: Dawood Ibrahim कराची के अस्पताल में भर्ती, जहर दिए जाने की चर्चा… जानें पूरा मामला

Related Articles