ढाका : बांग्लादेश में गुरुवार-शुक्रवार की रात को अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका असर दूर म्यांमार तक महसूस किया गया। राजधानी ढाका सहित बांग्लादेश के कई इलाकों में देर रात 1:23 बजे भूकंप के झटके आए, जिससे स्थानीय नागरिकों में दहशत फैल गई।
भूकंप की तीव्रता 5.1 रिक्टर, म्यांमार तक झटके
संयुक्त राज्य भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, यह भूकंप भारत के मणिपुर राज्य के वाजिन क्षेत्र में हुआ था, और इस भूगर्भीय हलचल ने बांग्लादेश को भी प्रभावित किया। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.1 रिक्टर स्केल पर रही, और इसकी गहराई 106 किलोमीटर थी।
म्यांमार और बांग्लादेश में लगातार भूकंप के झटके
हालांकि यह पहला मामला नहीं है, जब बांग्लादेश में भूकंप आया हो। इससे पहले 3 और 7 जनवरी को भी बांग्लादेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसके अलावा, 21 जनवरी को भी बांग्लादेश में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी वजह भारत के मेघालय में हुई भूकंपीय गतिविधि को बताया जा रहा है।