Home » अब साल में दो की जगह तीन बार होगा का CA फाउंडेशन व इंटरमीडिएट परीक्षा

अब साल में दो की जगह तीन बार होगा का CA फाउंडेशन व इंटरमीडिएट परीक्षा

by Rakesh Pandey
CA Foundation Exam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की तैयारी कर रहे देश के लाखाें युवाओं के लिए बड़ी खबर है। (CA Foundation Exam) अब सीए फाउंडेेशन (इंट्रेस एग्जाम) व सीए इंटरमीडिएट परीक्षा साल में दाे नहीं, बल्कि तीन बार आयोजित होगी। यह परीक्षा क्रमश: जनवरी, जून व सितंबर में आयाेजित की जाएगी। पहला मौका जून-2024 में मिलेगा। अभ्यर्थी सीए इंटर और फाइनल में 2-2 पेपर सेल्फ पेस्ड मॉड्यूल के माध्यम से कहीं से भी दे सकते हैं। आईसीएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) सेल्फ पेस्ड मॉड्यूल जल्द शुरू करेगा।

सीए परीक्षा के कॅरिकुलम में भी पिछले साल बदलाव किया गया था। इसके तहत 5 साल की जगह अब साढ़े तीन साल में काेर्स पूरा हो सकेगा। इसका उद्देश्य छात्राें काे अधिक से अधिक माैका देने के साथ ही उनकी याेग्यता काे परखना है।

(CA Foundation Exam)

सीए के.जाेशी का कहना है- आईसीएआई का यह निर्णय लाखों छात्राें के लिए फायदेमंद साबित हाेगा। खासकर 12वीं की परीक्षा देने के बाद जाे छात्र सीए परीक्षा की तैयारी शुरू करते हैं, उन्हें ज्यादा मौके मिलेंगे। देशभर में 8 लाख स्टूडेंट्स सीए की पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें फाउंडेशन व इंटरमीडिएट वाले स्टूडेंट्स की संख्या 5 लाख है।

जमशेदपुर में सीए के 1 हजार से अधिक छात्र:

सीए की तैयारी करने वाले छात्राें की संख्या जमशेदपुर में हर साल बढ़ रही है। फिलहाल करीब 500 छात्र ऐसे हैं जाे फाउंडेशन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी करने वालों की संख्या 700 से ज्यादा है। इन्हें ज्यादा अटैंप्ट मिलने का फायदा हाेगा। सीए आनंद जैन के अनुसार, 2007-08 तक सीए परीक्षा काे लेकर जाे व्यवस्था थी, उसमें एक ही साल में चार अटैंप्ट हाेते थे। यानी तीनाें चरण की परीक्षा साल में चार बार हाेती थी। सीए फाउंडेशन परीक्षा में चार पेपर होते हैं। प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होता है।

READ ALSO: जमशेदपुर में खुलेगा झारखंड का दूसरा आयुष अस्पताल, जानिए क्या-क्या होगी सुविधाएं

Related Articles