Home » जमशेदपुर के तीन स्कूलाें में नामांकन के लिए 22 मार्च काे हाेगी प्रवेश परीक्षा

जमशेदपुर के तीन स्कूलाें में नामांकन के लिए 22 मार्च काे हाेगी प्रवेश परीक्षा

by The Photon News Desk
CM School Of Excellence
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/CM School Of Excellence : जिले के तीन सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा शुक्रवार 22 मार्च काे जमशेदपुर के पांच केंद्राें पर हाेगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हाेकर दाेपहर 1 बजे तक चलेगी। जिला शिक्षा विभाग की और से इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है।

इस प्रवेश परीक्षा के जरिए इन स्कूलाें के छठी से नौवीं क्लास में दाखिला लिया जाएगा। इस बार 267 सीटाें के लिए करीब 2838 बच्चों ने आवेदन फार्म भरा है। प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का वितरण पहले ही किया जा चुका है। विदित हाे कि इस प्रक्रिया के तहत जमशेदपुर स्थित सीएम स्कूल ऑफ साकची, बर्मामाइंस स्थित बीपीएम प्लस टू स्कूल व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुंदर नगर में एडमिशन लिया जाएगा। परीक्षार्थियाें काे किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक/ डिजिटल उपकरण यथा- मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वाच आदि अपने साथ नहीं लाने काे कहा गया है। जिन विद्यार्थियाें का दाखिला इन स्कूलाें में हाेगा उन्हें निशुल्क शिक्षा मिलेगी।

CM School Of Excellence : इन केंद्राें पर हाेगी परीक्षा

1.उत्कल समाज हाईस्कूूल गाेलमुरी
2.राजस्थान विद्यामंदिर आमबगान साकची
3.पीपुल्स एकेडमी प्लस टू उवि बाराद्वारी
4.एआईडब्ल्यूसी एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस बारीडीह
5.डीएवी कन्या उच्च विद्यालय साेनारी

सीबीएसई बाेर्ड के तहत चलते सभी सकूल:

सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस काे वैसे संचालित ताे झारखंड सरकार करती है। लेकिन ये स्कूल सीबीएसई बाेर्ड से मान्यता प्राप्त हैं और इसमें पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से हाेती है। यही वजह है कि इन स्कूलाें में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थियाें की संख्या में लगातार बढ़ाेत्तरी हाे रही है। इन सभी स्कूलाें काे पिछले वर्ष ही सीबीएसई बाेर्ड से मान्यता प्राप्त हुई। अगर जमशेदपुर की बात करें ताे यहां के तीन स्कूलाें में नामांकन के लिए पिछले वर्ष करीब 1755 अभ्यर्थियाें ने आवेदन फार्म भरा था जाे इस बार बढ़कर 2838 हाे गई है।

READ ALSO : अंगीभूत काॅलेजाें में संचालित इंटरमीडिएट की सीटाें में 40 प्रतिशत तक की कटाैती, अब हर संकाय में 384 सीटाें पर ही दाखिला ले सकेंगे काॅलेज

Related Articles