नई दिल्ली/CUET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार सीयूईटी पीजी पैटर्न में कई बदलाव किए गए हैं। परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किए गए हैं। यही नहीं प्रश्नों की संख्या में भी कमी की गई है। अब स्टूडेंट्स को एक घंटे 45 मिनट में 100 सवालों के जगह 75 सवालों का जवाब देना होगा।
संबंधित विषय का पैटर्न (CUET 2024) भी एनटीए ने वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इसके साथ आवेदन शुल्क में वृद्धि के साथ पेपर कोड के चयन में भी बदलाव किए गए हैं। अगर परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस बार भाषा और आचार्य पेपर्स को छोड़कर CUET 2024 हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में होगा। एनटीए ने सीयूईटी पीजी पेपरों की संख्या घटाई है। छात्र अधिकतम चार टेस्ट पेपर कोड ही चुन सकेंगे।
पिछले साल स्टूडेंट को सभी में अधिकतम 20 टेस्ट पेपर कोड चुनने की अनुमति थी, लेकिन अब स्टूडेंट चार पेपर कोड ही चुन सकेंगे। इसके साथ एग्जाम की शिफ्ट की संख्या, एग्जाम सेंटर में भी बदलाव किए गए हैं। आवेदन पत्र जो पहले cuet.nta.nic.in पर होस्ट किया गया था, अब एक नई वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर उपलब्ध है।
CUET 2024 : 11 से 28 मार्च तक हाेगी परीक्षा
इस बार लगभग 195 विश्वविद्यालय में पीजी में प्रवेश के लिए CUET 2024 पीजी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश मिलेगा। स्टूडेंट 24 जनवरी रात 11:50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। 25 जनवरी तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार 27 से 29 जनवरी तक कर सकते हैं। चार मार्च को सिटी स्लिप जारी कर दिया जाएगा। सात मार्च को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
11 से 28 मार्च तक ऑनलाइन एग्जाम होगा। इस बार 300 एग्जाम सेंटर बनाए जाएंगे एनटीए ने सीयूइटी पीजी 2024 परीक्षा के लिए परीक्षा शहर केंद्रों की संख्या 2023 की तुलना में 337 से घटाकर 300 कर दी है। उम्मीदवार अपनी पसंद के दो शहरों का चयन कर सकेंगे। इस साल एनटीए तीन शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करेगा। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह नौ बजे से 10:45 बजे तक, दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12:45 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक और तीसरे शिफ्ट की परीक्षा शाम 4:30 बजे से शाम 6:15 बजे तक आयोजित होगी।
CUET 2024 : रजिस्ट्रेशन शुल्क में 200 रुपए की बढ़ोतरी
इस बार सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क भी बढ़ा दिया गया है। एनटीए ने पिछले साल की तुलना में सभी श्रेणियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क में 200 रुपए की बढ़ोतरी की है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को अब 1200 रुपए और ओबीसी-एनसीएल, जनरल-इडब्ल्यूएस के तहत उम्मीदवारों को 1000 रुपए का भुगतान करना होगा।
पिछले साल अतिरिक्त टेस्ट पेपर के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपए का भुगतान करना पड़ा था। हालांकि, इस वर्ष उन्हें प्रत्येक अतिरिक्त टेस्ट पेपर के लिए 600 रुपए का भुगतान करना होगा। दो परीक्षाओं तक के लिए आवेदन करने वाले भारत के बाहर के आवेदकों को अतिरिक्त पेपर के लिए 6,000 रुपए और 2,000 रुपए का भुगतान करना होगा। पहले यह क्रमश: 5,000 रुपए और 1,500 रुपए था।
READ ALSO : Holiday Calendar 2024: सरकारी स्कूलाें में 60 दिन का अवकाश