Home » वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षकाें ने डीईओ कार्यालय में किया प्रदर्शन

वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षकाें ने डीईओ कार्यालय में किया प्रदर्शन

by The Photon News Desk
Jamshedpur DEO Office
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Jamshedpur DEO Office : बकाया वेतनमान के भुगतान की मांग काे लेकर बुधवार काे झारखंड प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षकाें ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इसमें बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए। इस संबंध में शिक्षकाें ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन साैंपा इसमें शिक्षकों का कहना है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची, झारखंड के निर्देशानुसार सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालयों की टैगिंग डीडीओ विद्यालय के साथ करने का निर्देश जारी किया गया है।

इसके बाद अधिकतर जिलाें में स्कूल टैगिंग की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है जबकि पूर्वी सिंहभूम जिला में इस कार्य को अब तक नहीं हो पाया है। उनकी मानें ताे इस देरी की वजह से उत्क्रमित उच्च विद्यालय के 100 से अधिक शिक्षकाें काे 5 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही मई 2023 से अगस्त 2023 तक के डीए का एरियर भी नहीं मिला है। जिसकी वजह से शिक्षकाें काे आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Jamshedpur DEO Office : शिक्षकाें ने कहा करेंगे आंदाेलन

शिक्षकाें ने कहा कि वे लगतार वेतन भुगतान की मांग कर रहे हैं। लेकिन विभाग की अाेर से उनकी मांग काे नहीं सुना जा रहा है। यह पूरी गलती विभाग की है लेकिन खामियाजा शिक्षक भुगत रहे हैं। ऐसे में अगर जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया ताे वे उग्र आंदाेलन काे बाध्य हाेंगे।

READ ALSO : UGC NET… 10 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन,‎अब दो की जगह तीन कैटेगरी में परीक्षा का रिजल्ट‎

Related Articles