Home » KV: नए सत्र से हर क्लास में 40 की जगह 32 सीटों पर होगा प्रवेश

KV: नए सत्र से हर क्लास में 40 की जगह 32 सीटों पर होगा प्रवेश

by The Photon News Desk
KV Admission
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची/KV Admission:  केंद्रीय विद्यालय (केवी) में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन इस बार केवी की सीटों में कटौती कर दी गई है। देशभर के स्कूलों में अब तक प्राथमिक से हायर सेकंडरी कक्षाओं तक प्रत्येक कक्षा के प्रत्येक सेक्शन में 40-40 सीटें होती थी। अब इसमें कटौती कर इसे 32-32 कर दिया गया है। नए सत्र में प्रवेश के लिए जारी की गई अधिसूचना में भी 32 सीटों के लिए ही आवेदन मांगे गए हैं। केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए हर साल बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं। ऐसे में सीट घटने से यहां प्रवेश पाना काफी मुश्किल होगा।

वहीं बच्चों की ट्रांसफर पॉलिसी में भी बदलाव किया है। प्राइवेट सेक्‍टर की नौकरी कर रहे पेरेंट्स का राज्य के बाहर ट्रांसफर होने पर बच्चों को दूसरे राज्य के स्कूल में ट्रांसफर नहीं मिलेगा। केंद्रीय विद्यालयों में हर साल बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं। ऐसे में सीटें घटने से छात्रों और पेरेंट्स दोनों को मुश्किल होगी।

KV Admission: ज्यादा बच्चे होने से ध्यान नहीं दे पाते टीचर

सीट कटाैती काे लेकर संगठन का गहना है कि KV में अधिक संख्या में छात्र होने से उन पर पूरी तरह ध्यान दे पाना संभव नहीं होता है और उनकी क्षमता घट जाती है। इसलिए सीटों में कटौती किया गया। ताकि शिक्षक बच्चाें काे पूरा ध्यान देते हुए उन्हें पढ़ा सकें।

आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल:

KV में क्लास 1 में एडमिशन का लिंक 1 अप्रैल से लाइव है। ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in से किए जा सकते हैं। एडमिशन के लिए 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। सिलेक्‍टेड स्‍टूडेंट्स की पहली लिस्‍ट 19 अप्रैल को जारी होगी। इसके बाद 29 अप्रैल और 8 मई को दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी। वहीं बाकी कक्षाओं के लिए 10 अप्रैल तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। इन कक्षाओं की लिस्‍ट 15 अप्रैल को जारी की जाएगी। इस आधार पर 16 से 29 अप्रैल तक एडमिशन होंगे। एडमिशन की लास्‍ट डेट 29 जून है।

READ ALSO : जमशेदपुर झारखंड का मेडिकल हब बने, सिंहभूम चैंबर ने देश के 20 बड़े अस्पतालों को भेजा पत्र

Related Articles