Home » Neet UG Exam Controversies : संशोधित रिजल्ट आते ही घट गई नीट टॉपर की संख्या, 61 से 17 हो गए टॉपर

Neet UG Exam Controversies : संशोधित रिजल्ट आते ही घट गई नीट टॉपर की संख्या, 61 से 17 हो गए टॉपर

by Rakesh Pandey
NEET UG 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Neet UG Exam Controversies : एनटीए ने विवादों से घिरे नीट-यूजी पेपर का फाइनल रिजल्ट आखिरकार जारी कर दिया। नए रिजल्ट में 17 अभ्यर्थियों ने टॉप स्थान हासिल किया, जबकि पहले रिजल्ट में 61 स्टूडेंट्स ने टॉप किया था। संशोधित परिणामों में हजारों अन्य अभ्यर्थियों के अंकों और रैंक में बदलाव आया है। वहीं क्वालीफाइंग स्टेटस पाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या और कट-ऑफ में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही बता दें कि सिर्फ इन 17 छात्रों को 720 में से 720 नंबर मिले हैं। टाॅपर्स में राजस्थान ने बाजी मारी है। राजस्थान के 4 स्टूडेंट्स ने टाॅप किया है।

Neet UG Exam Controversies :  टॉप 20 में हरियाणा की सिर्फ एक लड़की

एनटीए की ओर से जारी किए गए छात्राओं के टाॅप 20 मेरिट लिस्ट में हरियाणा की एक छात्रा प्राची शामिल है, जिसे 715 नंबर मिले हैं। वहीं लड़कों के टाॅप 20 लिस्ट में हरियाणा का एक भी लड़का नहीं है। टाॅप 20 की लिस्ट में महाराष्ट्र के 3 लड़के और 4 लड़कियों ने स्थान बनाया है। वहीं टाॅप 20 में यूपी के 3 लड़के शामिल हैं, जबकि एक भी लड़की को स्थान नहीं मिला है। टाॅप 20 सूची में बिहार के दो लड़के और राजस्थान के लड़के और 4 लड़कियां शामिल हैं।

Neet UG Exam Controversies :  क्या था सेंटर का विवाद

एनटीए ने जब 4 जून को रिजल्ट जारी किया था, तब कुल 67 टाॅपर्स घोषित किए गए थे। जबकि इनमें से 6 टाॅपर हरियाणा के झज्जर केंद्र से थे। वहीं इस सेंटर पर दो छात्रों को 718 और 719 नंबर मिले थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 1567 छात्रों के लिए 23 जून को फिर से परीक्षा आयोजित की गई, जिसका रिजल्ट 30 जून को जारी किया है। ऐसे में टाॅपर्स की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई।

Neet UG Exam Controversies :  इस साल चार बार जारी हुआ नीट का रिजल्ट

इस बार नीट यूजी परीक्षा विवादों में रहा। वहीं पेपर लीक और परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर करीब 40 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थीं। इस मामले में अंतिम फैसला सुनाते हुए 23 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि नीट यूजी री-टेस्ट नहीं होगी। वहीं कोर्ट ने एनटीए को फिर से रिजल्ट और मेरिट लिस्ट जारी करने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही कुल 4 बार नीट यूजी का रिजल्ट घोषित किया गया। पहली बार 4 जून को, दूसरी बार 1567 छात्रों के लिए 30 जून को और फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 20 जुलाई को एग्जाम सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट घोषित किया गया। हालाकि इसके बाद कोर्ट के आदेश पर ही 24 जुलाई को फिर से नीट यूजी का रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित किया गया।

Neet UG Exam Controversies:  44 छात्र को एक प्रश्न के लिए मिले थे पूरे नंबर

पहले टॉप स्थान पाने वाले 67 उम्मीदवारों में से 44 ने एक प्रश्न के लिए पूरे अंक प्राप्त किए थे। बाद में टॉप स्थान पाने वालों की संख्या घटाकर 61 कर दी गई थी, क्योंकि एजेंसी ने कुछ परीक्षा केंद्रों पर समय के नुकसान की भरपाई के लिए छह उम्मीदवारों को दिए गए ग्रेस मार्कस वापस ले लिए थे।

Neet UG Exam Controversies :  सीबीआई जांच जारी

वहीं केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई नीट-यूजी 2024 में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है और उसने छह प्राथमिकी दर्ज की है। नीट-यूजी का आयोजन एनटीए द्वारा सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए किया जाता है।

Read Also-NEET Hearing: अब सिटी व सेंटर वाइज जारी होगा नीट का रिजल्ट, सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को दिया निर्देश 

Related Articles