Home » प्रीशा चक्रवर्ती को मिला विश्व की सबसे प्रतिभाशाली छात्र की सूची में स्थान, कौन है यह नौ साल की लड़की

प्रीशा चक्रवर्ती को मिला विश्व की सबसे प्रतिभाशाली छात्र की सूची में स्थान, कौन है यह नौ साल की लड़की

by Rakesh Pandey
Preesha Chakraborty
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

स्पेशल डेस्क। Indian-American Girl Preesha Chakraborty enlisted in Worls’ brightest students list: शिक्षा के क्षेत्र में हर कदम पर नए ऊंचाइयों को छूने वाले व्यक्तित्वों में Preesha Chakraborty का नाम अब विश्वस्तरीय हो गया है। नौ वर्षीय इस भारतीय-अमेरिकी छात्रा ने अमेरिका में हुए एक विशेष परीक्षा में उच्च-स्तर के अंक हासिल कर दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों की सूची में अपनी जगह बनाई है। इस सफलता के पीछे है उनकी उत्कृष्ट बुद्धिमानी, सीखने की आदत, और उनके प्रेरणास्त्रोत। चलिए, जानते हैं Preesha Chakraborty के बारे में।

विशेष टेस्ट में शामिल हुए 90 देशों के 16,000 छात्र

 

Preesha Chakraborty

दरअसल, अमेरिका में 90 देशों के 16,000 से अधिक छात्रों पर ग्रेड-स्तर के अंको के रिजल्ट के आधार पर एक विशेष टेस्ट का आयोजन किया गया था। जिसमे नौ वर्षीय भारतीय-अमेरिकी छात्रा प्रीशा चक्रवर्ती को फेमस जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ की ओर से ‘दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली’ छात्रों की सूची में शामिल किया गया है।

CTY की ओर से सम्मान

Preesha Chakraborty को प्रतिष्ठित जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (JH-CTY) की ओर से यह सम्मान प्राप्त हुआ है। उन्होंने ग्रेड 3 की छात्रा के रूप में 2023 में इस टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और उन्हें ‘दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली’ छात्रों की सूची में स्थान दिया गया।उन्हें स्कॉलैस्टिक असेसमेंट टेस्ट (SAT, अमेरिकन कॉलेज टेस्टिंग (ACT), स्कूल और कॉलेज एबिलिटी टेस्ट, या CTY समेत कई तरह के मूल्यांकन में उनके असाधारण परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया।

CTY के ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए योग्य

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन्स हॉपकिंस सीटीवाई के टेस्ट में प्रीशा ने ग्रेड 5 में ग्रैंड ऑनर्स हासिल किया है, जिससे उन्होंने गणित, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, रसायन विज्ञान, भौतिकी, पढ़ने और लिखने में उन्नत छात्रों के लिए 250 से अधिक ऑनलाइन और ऑन-कैंपस कार्यक्रमों के लिए योग्यता प्राप्त की है।

विभिन्न क्षेत्रों में है Preesha Chakraborty की रूचि:

Preesha Chakraborty का शौक सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि उन्होंने यात्रा, लंबी पैदल यात्रा और मिश्रित मार्शल आर्ट जैसे क्षेत्रों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई है।

मेन्सा फाउंडेशन का सदस्य बनने का मिला गौरव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Preesha Chakraborty ने अपनी श्रेष्ठता को सिद्ध करते हुए मेन्सा फाउंडेशन के आजीवन सदस्य बनने का गर्व प्राप्त किया है, जिसे दुनिया का सबसे प्राचीन उच्च-बुद्धि समाज माना जाता है। इस समाज में केवल उन व्यक्तियों को सदस्यता मिलती है जिनका IQ स्तर 98 प्रतिशत या उससे अधिक है।

उन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय कराते हुए छह साल की आयु में राष्ट्रीय स्तर के एनएनएटी (नाग्लिएरी नॉनवर्बल एबिलिटी टेस्ट) में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जो क्लास 2 से 12 तक के उन्नत छात्रों के लिए प्रतिभाशाली और प्रतिभाशाली कार्यक्रमों की मूल्यांकन करता है।

 

 

 

READ ALSO:

JNVST 2024 : नवाेदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 20 काे

Related Articles