जमशेदपुर/Teachers Appointed in Singhbhum: झारखंड के सरकारी स्कूलाें में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषाओं के शिक्षकाें की नियुक्ति के लिए राज्य के सभी जिलाें में भाषावार पद सृजन की प्रक्रिया चल रही है। इस क्रम में सिंहभूम जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने छात्र संख्या के अनुसार पद सृजन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके तहत जिले के सरकारी स्कूलाें में जनजातीय भाषा के नामांकित विद्यार्थियों के आधार पर कुल 105 शिक्षकाें की नियुक्ति की जाएगी।
इसका प्रस्ताव जिला शिक्षा विभाग की ओर से प्राथमिक शिक्षा निदेशक काे भेज दिया गया है। ऐसे में अब इतने पदाें पर ही शिक्षकाें की नियुक्ति इस जिले में हाेगी। अगर भाषावार पद की बात करें ताे पूर्वी सिंहभूम में बोली जाने वाली तीन जनजातीय भाषा (संताली, मुंडारी व भूमिज) के लिए 18 और क्षेत्रीय भाषा बांग्ला व उडिया के लिए 87 शिक्षकाें के पद सृजन का प्रस्ताव भेजा गया है।
यह प्रस्ताव विभाग की ओर से सरकारी स्कूलाें में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के बच्चाें के सर्वेक्षण के बाद तैयार किया गया। इसके तहत जिले के सभी 1500 सरकारी स्कूलाें से डाटा संग्रह किया गया।
Teachers Appointed in Singhbhum: प्रशिक्षित शिक्षकाें काे अधिकतम 600 ताे अप्रशिक्षित काे 360 रुपए हर दिन मिलेगा मानदेय
जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के लिए घंटी आधारित शिक्षकाें के रूप में नियुक्ति होगी। चयन मेरिट के आधार पर हाेगी। इसमें प्रशिक्षित (प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण बीएड) को प्रत्येक घंटी के लिए 200 रुपए की दर से एक दिन में अधिकतम 600 रुपए देय होगा। अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रत्येक घंटी के लिए 120 रुपए की दर से एक दिन में अधिकतम 360 रुपए देय होगा।
संबंधित विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा इस संबंध में प्राप्त निधि से वास्तविक उपस्थिति एवं लिए गए क्लास के आधार पर मानदेय भुगतान किया जाएगा। एक महीने में अधिकतम 25 कार्य दिवस की गणना की जाएगी।
Teachers Appointed in Singhbhum: इस आधार पर तैयार हाेगी मेधसूची
शिक्षकाें का चयन मेधा सूची के आधार पर हाेगा। इसके 100 अंकों पर मेरिट बनेगी। इसमें मैट्रिक के लिए 20, इंटर के लिए 30, जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के लिए 10, स्नातक के लिए 20, स्नातकोत्तर के लिए 10 व प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण/ बीएड के लिए 10 अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके आधार पर अधिकतम प्राप्तांक वाले aवेदकाें का चयन किया जाएगा।
चयनित शिक्षकाें की संपुष्टि पहले प्रखंड स्तरीय चयन समिति पूर्ण प्रक्रिया के तहत किया जाएगा। इसके बाद उपायुक्त की अध्यक्षता वाली चयन समिति सूची काे संपुष्ट करेगी।
Teachers Appointed in Singhbhum: इसलिए की जा रही नियुक्ति
सरकार का कहना है कि स्कूलाें में पढ़ने वाले बच्चों को उनकी मातृभाषा के माध्यम से अध्ययन-अध्यापन का कार्य किया जाता है तो इसका सीधा असर उनकी उपस्थिति में पड़ता है। मातृभाषा को विद्यालयों में व्यवहार में लाया जाए तो बच्चे सहजता से विद्यालयी परिवेश से जुड़ेंगे तथा उनका ठहराव विद्यालयों में लंबी अवधि के लिए होगा।
जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा में अध्ययन-अध्यापन की प्रक्रिया का असर विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा पर भी होगा। न्यू एजुकेशन पाॅलिसी में भी बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा उनकी मातृभाषा में देने का निर्देश है।
Teachers Appointed in Singhbhum: जिले में किस भाषा में कितने शिक्षकों के लिए भेजा गया प्रस्ताव
भाषा कुल पद
संथाली : 11
मुंडारी : 01
भूमिज : 06
बांग्ला : 81
उडिया : 06
Read also:- केंद्र सरकार ने यूजीसी नेट एग्जाम रद्द किया, 18 जून को ली गई थी परीक्षा, सीबीआई करेगी जांच