नई दिल्ली/UGC NET 2024: एनटीए की ओर से आयोजित हाेने वाला यूजीसी नेट की परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा की डेट से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। UGC NET 2024 परीक्षा में इस बार बड़े बदलाव हुए हैं। यूजीसी नेट परीक्षा में पहले बदलाव के तहत चार साल के ग्रेजुएशन अथवा आठ सेमेस्टर के यूजी कोर्स में पढ़ रहे अंतिम सेमेस्टर के अभ्यर्थी भी जून में होने वाली परीक्षा के लिए योग्य माने जाएंगे। दूसरे बदलाव के तहत चार साल का यूजी कोर्स कर रहे अभ्यर्थियों को किसी भी विषय में नेट की परीक्षा देने की सुविधा होगी।
UGC NET 2024: OMR मोड में होगी परीक्षाएं
UGC NET 2024 परीक्षा 18 जून को OMR (पेन और पेपर) मोड में 83 विषयों के लिए आयोजित होगी। इससे पूर्व ओएमआर बेस्ड परीक्षा 2018 में बंद कर दिया गया था और सीबीटी बेस्ड (CBT) मोड में परीक्षा आयोजित किए जा रहे थे।
UGC NET 2024: 2 पालियों में होगी UGC NET 2024 परीक्षा
UGC NET 2024 परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
Read also:- जमशेदपुर शिक्षा विभाग को मिला 87 करोड़ का बजट, स्कूलों में कम्प्यूटर लैब समेत कई योजनाएं होंगी शुरू