जमशेदपुर/Womens University Jamshedpur: वीमेंस यूनिवर्सिटी द्वारा यूजी का प्रथम लिस्ट जारी कर दिया गया है। इससे संबंधित जानकारी छात्राएं विवि की वेबसाइट jwu.ac.in तथा चान्सलर पोर्टल में देख सकती हैं। डोक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन (एडमिशन संबंधित) बिष्टुपुर कैम्पस में प्रारंभ हो चुका है जिसका समय सुबह 11 बजे से दाेपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। विवि प्रशासन की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रथम लिस्ट में जिन छात्राओं के नाम दिए गए हैं वे निर्धारित समय में आकर एडमिशन से संबंधित सारी प्रक्रिया 10 जून तक बिष्टुपुर विश्वविद्यालय परिसर में आकर पूरी करें।
डॉक्यूमेन्ट वेरीफिकेशन के बाद छात्राएं अपना एडमिशन फीस भी जमा कर लें ताकि एडमिशन संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी हो सके। पहली लिस्ट के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद विवि दूसरी मेधा सूची जारी करेगा।
Womens University Jamshedpur: आवेदन की प्रक्रिया भी जारी
वहीं एडमिशन के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया भी चल रही है। इसकी अंतिम तिथि 10 जून है। ऐसे में जाे छात्राएं अभी तक विवि में एडमिशन के लिए आवेदन नहीं कर सकी हैं वे निर्धारित तिथि तक आवेदन कर सकती हैं। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार वीमेंस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कुल 3 हजार छात्राओं ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है।
read also:- UGC NET 2024: यूजीसी नेट 18 जून काे दाे पाली में हाेगी