Home » झारखंड के 80 सीएम उत्कृष्ट विद्यालयाें में विकसित हाेगा ओपेन जिम व स्पाेर्ट्स ग्राउंड, सभी स्कूलाें के लिए सामग्री भेजी गयी

झारखंड के 80 सीएम उत्कृष्ट विद्यालयाें में विकसित हाेगा ओपेन जिम व स्पाेर्ट्स ग्राउंड, सभी स्कूलाें के लिए सामग्री भेजी गयी

by Rakesh Pandey
झारखंड के 80 सीएम उत्कृष्ट विद्यालयाें में विकसित हाेगा ओपेन जिम व स्पाेर्ट्स ग्राउंड
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: सरकारी स्कूलाें काे निजी स्कूलाें की तर्ज पर विकसित करने के लिए झारखंड सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसके लिए राज्य के 80 सरकारी स्कूलाें काे सीबीएसई स्कूल में बदला गया है। यहां अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई के साथ ही ऐसी सभी प्रकार की सुविधा बच्चाें काे देने की काेशिश की जा रही है जाे निजी स्कूलाें में हाेता। इसी के मद्देनजर सरकार ने सभी सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में ओपेन जिम बनाने की कवायद शुरू की है।

इसके लिए उपकरण स्कूलाें में भेज दिया गया है। अगले महीने ओपेन जिम एरिया विकिसित करते हुए इन उपकरणाें काे वहां इंस्टाॅल कर दिया जाएगा। इसके लिए निजी एजेंसी काे जिम्मेदारी दी गयी है। याेजना के तहत स्कूल के छठवीं से 12वीं तक के हर बच्चे काे इसमें एक्सेसाइज करते हुए व्यतित करना है। सरकार का कहना है कि पढ़ाई के साथ ही बच्चे स्वस्थ रहें इसके उद्देश्य के लिए संबंधित स्कूलाें में ओपेन जिम विकसित करने का फैसला लिया है।

14 से अधिक खेलाें का हाेगा आयाेजन:

ओपेन जिम के साथ ही इन स्कूलाें में खेल पर भी फाेकस करने काे कहा गया है। इसके लिए सरकार 20 से अधिक इंडाेर व आउट डाेर गेम से संबंधित खेल सामग्री भेजा है। इसमें फुटबाल, हाॅकी, बास्केटबाल, वालीबाॅल, टेबल टेनिस, चेस, क्रिकेट, हैंडबाॅल, आर्जरी, कबड्डी/ खाेखाे, क्रिकेट, बैटमिंटन जैसे खेलाें से संबंधित खेल सामग्री भेजी गयी है। जारी आदेश में स्कूलाें काे कहा गया है कि वे अनिवार्य रूप से इन सभी खेलाें का आयाेजन स्कूल में समय समय पर कराएं इसके लिए कक्षावार टीम बनायी जाए।

जिले में तीन सीएम उत्कृष्ट विद्यालय:

अगर पूर्वी सिंहभूम जिले की बात करें ताे यहां 3 सीएम उत्कृष्ट उच्च विद्यालय हैं। जिसमें पहला सीएम उत्कृष्ट प्लस टू बालिका उवि साकची, बीपीएम प्लस टू उवि बर्मामाइंस व सुंदरनगर कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय शामिल हैं। इन तीनाें स्कूलाें में ओपेन जिम व खेल से संबंधित सामग्री भेजी गयी है।

वर्जन:
सरकार का उद्देश्य सीएम उत्कृष्ट विद्यालयाें काे पूरी तरह से निजी स्कूलाें की तरह विकसित करना है। यही वजह है कि शैक्षणिक के साथ ही गैर शैक्षणिक गतिविधियाें पर भी फाेकस किया जा रहा है। स्कूलाें में ओपेन जिम व स्पाेर्ट्स काे लेकर जाे सामग्री भेजी गयी है वह उसी का हिस्सा। यह पहली बार है जब खेल के लिए इतनी बड़ी मात्रा में सामग्री स्कूल काे मिली है। मंजू सिंह, प्रिंसिपल सीएम उत्कृष्ट प्लस टू बालिका उवि साकची

READ ALSO : Indian Navy Recruitment: इंडियन नेवी में अप्रेंटिस के 275 पदों पर निकली भर्ती, 1 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि

Related Articles