Home » अखिलेश यादव का इल्जाम, बीजेपी निष्पक्ष चुनाव नहीं होने दे रही, चुनाव आयोग ने उठाए कड़े कदम

अखिलेश यादव का इल्जाम, बीजेपी निष्पक्ष चुनाव नहीं होने दे रही, चुनाव आयोग ने उठाए कड़े कदम

सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के समर्थकों को वोट देने से रोका जा रहा है। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से मतदान केंद्र पर डटे रहने और वोट देकर ही लौटने की गुजारिश की है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ। Uttar Pradesh Bypoll: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सरकार पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही अखिलेश ने सपा समर्थकों से पोलिंग बूथ पर डटे रहने और गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों का वीडियो बनाने की भी अपील की है। सपा प्रमुख ने इल्जाम लगाया कि समाजवादी पार्टी के समर्थकों को वोट देने से रोका जा रहा है। लेकिन उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से मतदान केंद्र पर डटे रहने और वोट देकर ही लौटने की गुजारिश की है।

बीजेपी चुनाव में गड़बड़ी करा रही है
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए और कहा कि बीजेपी के पास डीएम है, एसपी है। आपको पता नहीं लग रहा कि कौन गड़बड़ी करवा रहा है। ये हारने वाले डरे हुए हैं। इसीलिए वोट देने से रोक रहे हैं। ये गड़बड़ी बीजेपी खुद करा रही है। इनके वोटर बाहर नहीं निकल रहे हैं। इसलिए हमारे वोटर्स को रोक रहे हैं।

रिजल्ट तो हमारे पक्ष में ही आएगाः अखिलेश यादव
अखिलेश यादव का कहना है कि उनकी दो बार चीफ इलेक्शन कमीश्नर से बात हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वो चुनाव में धांधली का वीडियो भेजने और गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। इस चुनाव का फैसला तो हमारे पक्ष में आएगा। लेकिन कल को कोर्ट का फैसला इन बेईमान अधिकारियों के खिलाफ आएगा। इनकी नौकरी, पीएफ और पेंशन सब जाएगी। ये समाज में कौन सा मुंह लेकर जाएंगे। इनकी बनी बनाई इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी।

वीडियो बनाएं और मुझे भजें
अखिलेश ने इस दौरान कई पुलिस अधिकारियों के नाम भी उजागर किए और सपा कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि अगर उनको वोट देने से रोका जा रहा है तो वो एक बार नहीं बार-बार पोलिंग बूथ पर जाएं और बिना वोट डाले वापस न आएं। यदि कोई अधिकारी उन्हें परेशान करता है तो उनका वीडियो बनाएं और उन्हें भेजें।

पुलिस अधिकारियों को किया गया निलंबित
सपा ने अपने सोशल मीडिया से अलग-अलग जगहों से उनके कार्यकर्ताओं को वोट दिए जाने से रोकने का वीडियो जारी किया है। अब इस पर चुनाव आयोग ने भी संज्ञान लिया है। चुनाव आयोग की ओर से पहचान पत्र की जांच किए जाने वाले पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने सभी जिला चुनाव अधिकारियों से लकेर रिटर्निंग अधिकारी तक को सख्त निर्देश दिया है कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से कराई जाएं। साथ ही सभी शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई की जाएं। इसके साथ ही की गई कार्रवाई को सोशल मीडिया के जरिए भी शिकायतकर्ता को भी टैग कर सूचित करें।

Related Articles