Home » पाकिस्तान में चुनावी तारीख का हुआ ऐलान, 6 नवंबर को होगी सियासी जंग

पाकिस्तान में चुनावी तारीख का हुआ ऐलान, 6 नवंबर को होगी सियासी जंग

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पिछले एक साल से भी ज़्यादा समय से राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है। पिछले साल अप्रैल में इमरान खान की पीएम पद से छुट्टी होने के कुछ समय बाद शहबाज़ शरीफ को देश का पीएम बनाया गया।

पिछले साल पाकिस्तान की सरकार का कार्यकाल पूरा होने से पहले ही शहबाज़ ने संसद भंग करते हुए इस्तीफा दे दिया।

इस समय अनवर उल हक़ काकर पाकिस्तान के कार्यवाहक पीएम हैं। हालांकि इन सब के बावजूद पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल अभी थमी नहीं है।

इस राजनीतिक उथल-पुथल को थामने का एक ही रास्ता है और वो है चुनाव। पिछले एक साल से भी ज़्यादा समय से पाकिस्तान में चुनाव की मांग चल रही है और अब चुनाव के तारिखों का ऐलान हो गया है।

READ ALSO : Parliament:: नए संसद के लिए नया ड्रेस कोड, अब नए रंग रूप में नजर आएंगे कर्मचारी 

जानिए पाक में किस दिन होंगे चुनाव:

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने आज देश में अगले चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान में इसी साल 6 नवंबर को चुनाव होंगे। इसके लिए अल्वी ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग को पत्र भी लिख दिया है।

ऐसे में पाकिस्तान में सियासी जंग की तारीख का ऐलान हो गया है और राजनीतिक बिसात भी बिछ गई है।

Related Articles