Home » एलबीएसएम काॅलेज में लगा राेजगार मेला, 4 हजार अभ्यर्थी हुए शामिल, 900 का हुआ चयन

एलबीएसएम काॅलेज में लगा राेजगार मेला, 4 हजार अभ्यर्थी हुए शामिल, 900 का हुआ चयन

by Rakesh Pandey
एलबीएसएम काॅलेज में लगा राेजगार मेला
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में इंजीनियरिंग, डिप्लोमा, आई टी आई, पांचवी पास युवाओं के लिए एलबीएसएम काॅलेज में अप्रेंटीसशिप मेला का आयोजन किया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ जयंत शेखर, विशिष्ट अतिथि रोजगार पदाधिकारी अजय कुमार व कोल्हान विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी डॉ बीके सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अप्रेंटीसशिप मेले में लगभग 2 हजार अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।

एलबीएसएम काॅलेज में लगा राेजगार मेला

एलबीएसएम काॅलेज में लगा राेजगार मेला

अधिकतर अभ्यर्थी शहर के काॅलेजाें के छात्र थे। इस दाैरान टीआरएफ लिमिटेड, जमशेदपुर, टाटा मोटर्स, आर्कटिक इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, आरएस जी टेक्नोलॉजी, पीएम कंस्ट्रक्शन कुल 25 कंपनियाें अलग अलग पदाें के लिए अंतिम रूप से 900 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। अन्य अभ्यर्थियों का पर्याप्त दस्तावेज नहीं होने के कारण उनकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया गया। चयनित अभ्यर्थियाें काे कंपनियाें द्वारा अगले एक सप्ताह में फाेनकाॅल कर उन्हें जाॅब लाेकेशन व सैलरी की जानकारी के साथ ही ज्वाइंनिंग की तिथि बतायी जाएगी। इस मौके पर डाॅ अजेय वर्मा, डाॅ दीपांजय श्रीवास्तव, डाॅ पीके गुप्ता, प्रो पुरुषोत्तम प्रसाद, डाॅ विजय प्रकाश, प्रो अरविंद पंडित, प्रो संतोष राम, डाॅ मौसमी पॉल आदि उपस्थित रहे।

सभी काॅलेज इस तरह के मेले का करे आयाेजन: रजिस्ट्रार

मेले में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डाॅ जयंतशेखर ने कहा कि यह मेला हमारे आदिवासी युवाओं के रोजगार परक शिक्षा तथा कौशल विकास प्रशिक्षण लेकर सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगा। उन्होंने युवाओं से कहा कि आप काबिल बने और अपने भूमिका को समझें। अन्य अतिथियाें ने भी इस मेले के सफल आयाेजन के लिए काॅलेज प्रशासन काे बधाई दी। उन्हाेंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानाें की यह जिम्मेदारी है कि वे शिक्षा के साथ ही विद्यार्थियाें के लिए राेजगार के अवसर पर उपलब्ध कराएं।

एलबीएसएम काॅलेज में लगा राेजगार मेला

आगे भी आयाेजित हाेगा मेला:

काॅलेज के प्रिंसिपल डाॅ अशोक कुमार झा ने कहा कि यह अप्रेंटीसशिप मेला 70 प्रतिशत ग्रामीण बच्चों तथा अन्य विद्यार्थियों के लिए एक अवसर है। इस तरह के रोजगार परक अप्रेंटीसशिप मेले का आयोजन के लिए झारखंड सरकार तथा रोजगार पदाधिकारी, जमशेदपुर के साथ ही क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार की महती भूमिका रही। प्रिंसिपल ने कहा कि जल्द ही इससे भी बड़े स्तर पर रोजगार मेला का भी आयोजन किया जाएगा।ताकि अधिक से अधिक वेराेजगार युवकाें काे राेजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा सके।

READ ALSO : बिहार : बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, सभी परीक्षाएं रद्द

Related Articles