Home » सिमडेगा में अगले वर्ष तक बनेगा इंजीनियरिंग कालेज : राज्यपाल

सिमडेगा में अगले वर्ष तक बनेगा इंजीनियरिंग कालेज : राज्यपाल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सिमडेगा : झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा है कि सिमडेगा जिले में अगले साल तक इंजीनियरिंग कालेज की स्थापना कराई जाएगी।उन्हाेंने कहा कि शिक्षा,कृषि,रोजगार से ही गांव की तस्वीर बदलेगी। राज्यपाल जिले के अरानी पंचायत भवन में बुधवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि वे खुद एक सुविधाओं से वंचित गांव से आए हैं।

ऐसे में गांव के लोगों की परेशानी एवं जरूरतों को जानने व समझने के लिए झारखंड के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में सिमडेगा 24वां जिला हैं। उन्होंने कहा कि सिमडेगा कृषि प्रधान जिला है।यहां से श्रमिकों का पलायन होता है।ऐसे में यहां कृषि,पशुपालन,स्वरोजगार के साथ-साथ तकनीकी संस्थान एवं उद्योग-धंधा की भी आवश्यकता है।वे प्रयास करेंगे कि अगले एकेडमिक वर्ष तक सिमडेगा जिले में तकनीकी कालेज की स्थापना हो।

राज्यपाल ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही वैश्विक लीडर हों,पर वे आज भी देश के गांवों में रहने वाले आम लोगों व मिहिलाओं की पीड़ा समझते हैं।यहीं कारण है कि आज पीएम आवास योजना से लोगों का घर बन पा रहा है।सिमडेगा में 40प्रतिशत लोगों तक नल-जल योजना से जोड़ा गया है।महिलाओं की समस्या को समझकर उज्ज्वला योजना का लाभ दिया गया।98 प्रतिशत लोगों को निश्शुल्क गैस कनेक्शन दिया गया।

राज्यपाल ने कहा कि राजभवन के लिए जनता नहीं,जनता के लिए राजभवन है।राजभवन हर किसी के लिए हैं।लोग अपनी जरूरत के अनुसार यहां आकर उनसे मिलकर अपनी समस्या रख सकते हैं।राज्यपाल ने इस कार्यक्रम में उपस्थित आम लोगों से रूबरू हुए।उन्होंने शिक्षा,रोजगार,समेत बुनियादी जरूरतों के बारे में जानकारी ली।इससे पूर्व राज्यपाल पहले परिसदन में पहुंचे।जहां प्रभारी डीसी अरुण वाल्टर सांगा एवं एसपी सौरभ ने बुके देकर उनका स्वागत किया।

इसके बाद जिला मुख्यालय से करीब 14किलोमीेटर दूर अरानी पंचायत भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।राज्यपाल आस-पास से आए ग्रामीणों से पूरी आत्मीय होकर मिले।बच्चाें के बीच टाफी बांटी एवं
फोटो भी खिंचाई।

Related Articles