नई दिल्ली : एशिया कप-2023 चार सितंबर को पांचवां मुकाबला भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा। यह मैच श्रीलंका के कैंडी स्थिति पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होना है। इस मैदान पर भारत का पाकिस्तान के साथ मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। इसक कारण भारत और पाकिस्तान दोनों को एक-एक मिले थे। वहीं, भारत बनाम नेपाल मैच के दौरान बारिश होने की काफी ज्यादा संभावना है, लेकिन बारिश होने के बाद भी भारत को ज्यादा नुकसान नहीं उठाना होगा। भारत आसानी से सुपर-4 में जगह बना लेगा।
भारत एक अंक के साथ दूसरे, तो नेपाल शून्य अंक के साथ है तीसरे नंबर पर एशिया कप में भाग ले रही छह टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में तीन-टीम का रखा गया है। ग्रुप ए में पाकिस्तान तीन अंकों के साथ पहले, तो भारत एक अंक के साथ दूसरे और नेपाल शून्य अंकों के साथ तीसरे नंबर है। ऐसे में प्रत्येक ग्रुप में टॉप दो टीम सुपर-4 में जगह बनाएगी और पाकिस्तान पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है।अगर भारत और नेपाल के बीच मैच बारिश के कारण रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे। इस तरह भारत दो अंकों के साथ सुपर-4 में पहुंच जाएगा। वहीं, नेपाल का एक अंक के साथ एशिया कप का सफर खत्म हो जाएगा। ऐसे में नेपाल का भारत के खिलाफ मैच जीतना बेहद जरूरी है।
तीन बजे से होगा मैच
भारत और नेपाल क बीच मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे शुरू होगा। इससे आधा घंटे पहले टॉस होगा। एक्यूवेदर डॉट कॉम के अनुसार मैच के दौरान बारिश होने की 89 प्रतिशत संभावना है। शाम को, बादल छाए रहने और 26 किमी/घंटे तक की हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी 43 प्रतिशत दर्शाती है। रात में, शाम के समान हवाओं के स्तर के साथ वर्षा की संभावना 68 प्रतिशत तक बढ़ जाता है।
भारत एशिया कप की सबसे सफल टीम
भारतीय टीम एशिया कप की सबसे सफल टीम है। टीम सात बार एशिया कप में चैंपियन बन चुकी है, जिसमें छह बार वनडे और एक बार टी-20 टूर्नामेंट की ट्रॉफी शामिल है। वहीं, दूसरी ओर नेपाल ने पहली बार क्वालिफाई ही किया है।
READ MORE : Most Runs in Asia Cup: जानें एशिया कप में कौन हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेपाल के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। वह पारिवारिक कारणों से अपने घर मुंबई लौट गए हैं। साल 2023 में वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल ने 12 मैचों में 760 रन बनाए हैं। वहीं, कुलदीप यादव टॉप विकेट टेकर हैं, उन्होंने 11 मैचों में 22 विकेट लिए हैं।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, अर्जुन सौद, आसिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, भीम शारकी, करण केसी, कुशल माला, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी और गुलशन झा।