नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली पुलिस की साइबर थाने की टीम ने फर्जी बाबाओं के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिन्होंने दर्जनों महिलाओं से नकारात्मक ऊर्जा हटाने के बहाने लाखों रुपये की ठगी की थी। इस ठगी की पोल तब खुली, जब पटेल नगर की एक महिला ने 37,000 की ठगी की शिकायत दर्ज कराई। तकनीकी निगरानी के जरिए दोनों आरोपियों को मेरठ, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि 21 मई को एक गृहिणी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि फर्जी बाबा ने व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान के लिए पूजा-पाठ का वादा कर भावनात्मक छेड़छाड़ किया। धमकी देकर 37,000 रुपए ठग लिए। जब दिए पैसो की मांग की गई तो, उन्हें ब्लैकमेल करने लग गया। साइबर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच टीम ने कॉल रिकॉर्ड, डिजिटल फुटप्रिंट, और बैंक लेनदेन के विश्लेषण से आरोपियों के बारे में सबूत जुटाए। पता चला आरोपी फरार हो गए है। इसके बाद उन्हें ट्रैक करती हुई टीम ने मोहम्मद नजीर (41) और मोहम्मद रजा खान (30), को मेरठ के लिसारी रोड, जफर गार्डन से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर खुद को शक्तिशाली बाबा के रूप में प्रचारित करते थे। नकली वीडियो और धमकियों के जरिए वे कई महिलाओं से पैसे वसूल चुके थे। पुलिस अब अन्य पीड़ित महिलाओं से संपर्क कर शिकायतें दर्ज कर रही है। पुलिस बैंक खातों और डिजिटल ट्रेल की जांच कर रही है।
Read Also: Delhi Digital Arrest : फर्जी पुलिस बनकर फर्जी FIR के नाम पर 35 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार