Home » साउथ इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन मल्लमपल्ली चंद्र मोहन का निधन, पीएम ने जताया शोक

साउथ इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन मल्लमपल्ली चंद्र मोहन का निधन, पीएम ने जताया शोक

by Rakesh Pandey
साउथ इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन मल्लमपल्ली चंद्र मोहन का निधन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने मशहूर अभिनेता और कॉमेडियन मल्लमपल्ली चंद्र मोहन अब इस दुनिया में नहीं रहे। दिवाली से ठीक एक दिन पहले एक्टर ने 82 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मल्लमपल्ली चंद्र मोहन के निधन की खबर से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर है। खबरों की मानें, तो मल्लमपल्ली चंद्र मोहन पिछले लंबे वक्त से दिल से जुड़ी बीमारियों का सामना कर रहे थे। उनकी मौत से उनके परिवार से लेकर प्रशंसकों भी सदमें में हैं।

हैदराबाद के अस्पताल में चल रहा था इलाज
पिछले काफी वक्त एक्टर और कॉमेडियन का इलाज हैदराबाद के जुबली हिल्स के एक अस्पताल में चल रहा था। अस्पताल में ही मल्लमपल्ली चंद्र मोहन ने अपनी जिंदगी के आखिरी पल बिताए। 11 नवंबर को सुबह के करीब 9.45 उन्होंने दम तोड़ा। दिवंगत एक्टर की अंतिम विदाई और अंतिम संस्कार दिवाली के बाद यानी 13 नवंबर 2023 (सोमवार) को हैदराबाद में उनके निवास स्थान से होगा। वे अपनी पत्नी जलंधरा और 2 बेटियों के साथ हैदराबाद में रहते थे। कहा जा रहा है कि मल्लमपल्ली चंद्र मोहन अपने पीछे परिवार में पत्नी और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी का नाम जलंधर है। फिल्ममेकर विश्वनाथ, मल्लमपल्ली के कजिन हैं। वह फेमस प्लेबैक सिंगर दिवंगत एसपी बालासुब्रमण्यम के काफी करीबी थे। 57 साल के इस करियर में उन्होंने 932 फिल्मों में काम किया है।

‘पदाहारेला वायसु’ के लिए मिला था बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड
चंद्र मोहन का रियल नाम चंद्रशेखर राव मल्लमपल्ली था। उनका जन्म आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के पमिदिमुक्कुला गांव में 23 मई, 1943 को हुआ था। चंद्र मोहन ने साल 1979 में आई फिल्म ‘पदाहारेला वायसु’ में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर अवॉर्ड जीता था। उन्होंने 1987 में ‘चंदामामा रावे’ के लिए नंदी पुरस्कार जीता।

फिल्म ‘रंगुला रत्नम’से हुई करियर की शुरुआत
साउथ सिनेमा में मल्लमपल्ली चंद्र मोहन का बड़ा नाम था। उन्हें तमिलनाडु का सर्वोच्च सम्मान समेत कई बड़े पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। साल 1966 में ‘रंगुला रत्नम’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले चंद्र मोहन ने लगभग 600 फिल्मों में काम किया। उनकी कुछ यादगार फिल्मों में ‘सुभोदयम’, ‘सिरिसिरी मुव्वा’, ‘संकराभरणम’, ‘सीतामलक्ष्मी’, ‘अल्लूरी सीताराम राजू’, ‘अखारी पोरतम’ और ‘नुव्वु नाकु नाचव’ शामिल हैं।

कई नेताओं ने एक्टर को दी श्रद्धांजलि
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेता मल्लमपल्ली के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्विटर (एक्स) पर लिखा है- प्रसिद्ध तेलुगू अभिनेता मल्लमपल्ली के निधन से गहरा दुख हुआ। वह सिनेमा जगत की एक महान हस्ती थे। उनके सशक्त अभिनय और अनूठे करिश्मे ने पीढ़ियों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। उनके जाने से रचनात्मक जगत में एक खालीपन आ गया है, जिसे भरना मुश्किल होगा। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं। वहीं, जूनियर एनटीआर ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि इस क्षति से पूरी तेलुगू इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। जूनियर एनटीआर ने लिखा है- कई दशकों तक फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले चंद्रमोहन की अचानक मौत से बहुत दुख हुआ है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और उनकी आत्मा को शांति मिले।

READ ALSO :

हेमंत सोरेन पर अविलंब विधि सम्मत कार्रवाई करे ईडी : बाबूलाल मरांडी

Related Articles