Home » मशहूर टीवी एक्टर अमन जायसवाल की रोड एक्सीडेंट में मौत, “धरतीपुत्र नंदिनी” से पाई थी लोकप्रियता

मशहूर टीवी एक्टर अमन जायसवाल की रोड एक्सीडेंट में मौत, “धरतीपुत्र नंदिनी” से पाई थी लोकप्रियता

एक्टर अमन जायसवाल उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले थे। एक्टर बनने मुंबई आए। 2023 में उन्हें‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में लीड रोल निभाने का मौका मिला।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : “धरतीपुत्र नंदिनी” से घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाले एक्टर अमन जायसवाल की गुरुवार को सड़क हादसे में मौत हो गई है। उनकी उम्र केवल 23 साल थी।

ऑडिशन देने के लिए जा रहे थे एक्टर

अमन जायसवाल के दोस्त के मुताबिक जब यह दुखद हादसा हुआ तब युवा एक्टर ऑडिशन देने के लिए जा रहे थे। जोगेश्वरी हाईवे पर घटी घटना में सामने आया है कि एक्टर की बाइक को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही जान चली गई। एक्सीडेंट के तुरंत बाद अमन जायसवाल को कामा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

को-स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

टीवी इंडस्ट्री से उनके को-स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में उनके को-स्टार रह चुके नवी रौतेला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अमन की मौत पर दुख जताया है। एक्टर की एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- “ऊपरवाले का भी अजीब हिसाब-किताब रहता है, ना जानें कब क्या कर दे, लेकिन आज जो भी किया है, बिलकुल अच्छा नहीं किया है। ये मेरे भाई को इतनी जल्दी बुला लिया। अभी तो उसका सफर शुरू ही हुआ था। भगवान आपने ऐसा क्यों किया। आपकी बहुत याद आएगी अमन भाई। ‘आकाश’-‘विकास’ अब कभी मिल नहीं पाएंगे।”

‘धरतीपुत्र नंदिनी के लेखक धीरज मिश्रा ने भी सोशल मीडिया पर अमन को अंतिम विदाई देते हुए लिखा, “अलविदा, आप जिंदा रहोगे हमारी यादों में। भगवान कभी कभी कितना क्रूर हो सकता है। आज आपकी मौत ने अहसास करा दिया।”

बलिया के रहने वाले थे अमन

एक्टर अमन जायसवाल उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले थे। एक्टर बनने मुंबई आए। 2023 में उन्हें‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में लीड रोल निभाने का मौका मिला। इसके अलावा, उन्होंने टीवी शो ‘उड़ारियां’ और ‘पुण्यशलोक अहिल्याबाई’ में भी सहायक किरदारों की भूमिका निभाई।

Read Also: शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म इमरजेंसी पर रोक लगाने की मांग की, जताई नाराजगी

Related Articles