Home » पटना में पहली बार गूंजे फाइटर जेट्स, करतब ने मोहा मन — छात्रों ने कहा- ‘अब बनना है एयरफोर्स पायलट’

पटना में पहली बार गूंजे फाइटर जेट्स, करतब ने मोहा मन — छात्रों ने कहा- ‘अब बनना है एयरफोर्स पायलट’

by Neha Verma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: राजधानी पटना में पहली बार भारतीय वायुसेना का भव्य एयर शो आयोजित किया गया। जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) के आसमान में जब वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने दहाड़ मचाई, तो हर कोई रोमांच से भर उठा। इस खास मौके पर भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम ने 9 हॉक एम-132 जेट विमानों के साथ बेहतरीन करतब दिखाए।

शौर्य दिवस के अवसर पर आयोजित इस शो में आकाशगंगा टीम द्वारा पैरा ग्लाइडिंग भी की गई, जिसमें वीरता के प्रतीक बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीर लेकर जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। यह दृश्य लोगों के लिए बेहद भावुक और गर्व से भरा हुआ था।

‘अब तो बनना है एयरफोर्स पायलट’

एयर शो देखने पहुंचे छात्र-छात्राएं भारतीय वायुसेना की ताकत और रोमांचक करतब देखकर गदगद हो उठे। आदर्श कुमार ने कहा, ‘आज का एयर शो बहुत ही शानदार था। रोमांच से भर गया हूं। अब मुझे भी एयरफोर्स जॉइन करनी है।’ वहीं पाराशर और विराज नाम के छात्रों ने कहा, ‘हमने पहली बार इतने करीब से फाइटर जेट्स देखे। अब हमारा सपना है कि एक दिन हम भी विमान उड़ाएं।’

एयर शो का दूसरा दिन 23 अप्रैल को भी

भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम 23 अप्रैल को भी एक बार फिर आसमान में करतब दिखाएगी। जेपी गंगा पथ पर कम ऊंचाई पर उड़ते लड़ाकू विमान लोगों को एक बार फिर से रोमांचित करेंगे।

यातायात में आंशिक बदलाव

एयर शो के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 22 और 23 अप्रैल को एलसीडी घाट से लेकर कृष्णा घाट तक मरीन ड्राइव की एक लाइन को 5 घंटे के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है। केवल जरूरी वाहनों को ही आवागमन की अनुमति दी जाएगी।

राजनीतिक प्रतिक्रिया

सारण के सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा,‘यह आयोजन भारतीय वायुसेना की ताकत और परंपरा को आम जनता के सामने लाने का एक ऐतिहासिक कदम है। वीर कुंवर सिंह की तस्वीर के साथ आसमान से जवानों का उतरना, उनके बलिदान को एक सच्ची श्रद्धांजलि है।’

क्या होता है एयर शो?

एयर शो एक सार्वजनिक प्रदर्शन होता है जिसमें लड़ाकू और अन्य विमानों द्वारा एरोबेटिक करतब दिखाए जाते हैं। यह कार्यक्रम आमतौर पर भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को वायुसेना की तकनीकी क्षमताओं, ताकत और शौर्य से परिचित कराना होता है।

Related Articles