Home » अमरनाथ गुफा की पहली तस्वीर आई सामने, दिखे बाबा बर्फानी, जानिए इस साल कब से शुरू होगी यात्रा

अमरनाथ गुफा की पहली तस्वीर आई सामने, दिखे बाबा बर्फानी, जानिए इस साल कब से शुरू होगी यात्रा

by The Photon News Desk
First Picture of Amarnath Cave
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क/First Picture of Amarnath Cave:  पवित्र अमरनाथ धाम में शिवलिंग के दर्शन और पूजा के लिए देश के कोने-कोने से हर साल मई से जून महीने में श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचते हैं। यहां मौजूद शिवलिंग हर वर्ष सर्दी के मौसम में होने वाली बर्फबारी में अपना आकार लेता है। हर साल की तरह इस साल भी शिवलिंग ने अपना आकार ले लिया है। इस पवित्र गुफा में हिम शिवलिंग की पहली तस्वीर सामने आ गई है। पवित्र गुफा में शिवलिंग इस बार करीब 8 फीट ऊंचा है।

First Picture of Amarnath Cave: कब शुरू होगी यात्रा

अमरनाथ की यात्रा अगले महीने से शुरू हो सकती है। वहीं, इस बीच अमरनाथ गुफा से बाबा बर्फानी की पहली तस्वीर सामने आई है, जो करीब 8 फीट ऊंची है। बता दें कि शिवलिंग के दर्शन-पूजन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु अमरनाथ आते हैं। इस बार यात्रा 29 जून से शुरू होगी, जो करीब 52 दिन चलेगी। 29 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन यात्रा संपन्न होगी। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 अप्रैल से शुरू हो गए हैं। सरकारी आदेश के मुताबिक 13 से 70 साल की उम्र तक के भारतीय नागरिक अमरनाथ यात्रा कर सकते हैं।

यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन

यात्रा के लिए 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।

जो भी श्रद्धालु इस यात्रा पर जाना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट https://jksasb.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। मोबाइल एप्लिकेशन से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो श्री अमरनाथजी यात्रा ऐप डाउनलोड करना होगा। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई, यस बैंक और जम्मू-कश्मीर बैंक से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

50 दिनों तक चलेगी यात्रा

हर साल सर्दी के मौसम में हुई बर्फबारी के दौरान शिवलिंग अपना आकार लेता है और मई-जून के महीने में इसके दिव्य दर्शन होते हैं। हर साल की तरह इस साल भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में बाबा अमरनाथ के दर्शन करने के लिए तैयार हैं। यह यात्रा 50 दिनों तक चलेगी।

रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

यात्रा के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराने के पहले आपको जरूरी डॉक्‍यूमेंट तैयार करने होंगे, जिससे कि आपको रजिस्‍ट्रेशन में किसी भी प्रकार की दिक्‍कतों का सामना न करना पड़े। इसके लिए आपके पास 5 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और मेडिकल सर्टिफिकेट (श्राइन बोर्ड से ऑथराइज्‍ड डॉक्‍टर से बना हुआ) होना चाहिए।

READ ALSO : चूना शाह बाबा की चादरपोशी में उमड़े अकीदतमंद, पेश की गई चादर, मांगी दुआ

Related Articles