Home » ब्रिटेन की सियासत में पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की वापसी, विदेश सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे कैमरन

ब्रिटेन की सियासत में पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की वापसी, विदेश सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे कैमरन

by Rakesh Pandey
ब्रिटेन की सियासत में पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की वापसी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क। ब्रिटेन की सियासत में हुई हलचल के बीच, यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन की जगह पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को विदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया है। इस मौके पर कैमरन ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खुशी व्यक्त की, कहते हुए कि ऋषि सुनक एक काबिल नेता है और ब्रिटेन को चुनौतियों का सामना करने का सुनहरा मौका है। इस नए दौर में, डेविड कैमरन ने अपनी विदेश सचिव की जिम्मेदारी को लेकर उत्साह जताते हुए कहा कि वे ऋषि सुनक के नेतृत्व में ब्रिटेन को विभिन्न चुनौतियों का सामना करने में सहायक होंगे।

डेविड कैमरन ने सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्त की खुशी
ब्रिटेन के विदेश सचिव का पदभार संभालने के बाद डेविड कैमरन सोशल मीडिया (एक्स) के द्वारा अपना भाव व्यक्त करते हुए लिखा “मैंने ये पद बेहद खुशी के साथ संभाला है, ऋषि सुनक एक बहुत ही काबिल प्रधानमंत्री हैं। इस वक्त जिन चुनौतियों से ब्रिटेन गुजर रहा है उनको ध्यान में रखते हुए, हमारे पास एक सुनहरा मौका है अपनी आवाज बुलंद करने का। अब चाहे वो यूक्रेन से चल रहा युद्ध हो या फिर मिडिल ईस्ट का मंडराता हुआ संकट हो, हमारे पास अपने अपने सहयोगी देशों को सहयोग देने का अच्छा अवसर है।” डेविड कैमरन ने कहा कि हो सकता है की मैं कुछ व्यक्तिगत बातों में सुनक की बातों से सहमत ना हो सकूं मगर मैं यह स्पष्ट देख सकता हूं की सुनक एक अनुकरणीय नेता के रूप में उभरे हैं।

ब्रिटिश मीडिया के अनुसार ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया गया था क्योंकि ब्रेवरमैन ने फिलीस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शनों को संभालने के तरीके पर पुलिस की आलोचना की थी। उनकी ऐसी आपत्तिजनक बयानों ने पीएम सुनक पर उन्हें बर्खास्त करने का दबाव बनाया।

कैमरन कर रहे सात साल बाद राजनीति में वापसी
आपको बता दें कि लगभग 7 साल तक राजनीति से दूर रहे पूर्व प्रधानमंत्री कैमरन की चौंकाने वाली वापसी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के कैबिनेट फेर बदल के दौरान देखी गई। कैमरन विदेश सचिव के रूप में यूके सरकार में वापस लौट आए है। डेविड कैमरन ब्रेक्जिट जनमत संग्रह हारने के बाद पद छोड़ने से पहले 2010 से 2016 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रह चुके थे। आपको बता दें कि उनके कार्यकाल में भारत एवं ब्रिटेन के रिश्ते बहुत ही मजबूत थे।

READ ALSO : क्या है आदिवासियों को सशक्त बनाने के लिए केंद्र की नयी योजना ‘पीएम पीवीटीजी विकास मिशन’?

Related Articles