सेंट्रल डेस्क। Delhi Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार से एक व्यक्ति ने दिल्ली पुलिस को कॉल किया और कहा कि पार्क में व्हाइट कलर की कोई चीज ब्लास्ट हुई है, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस की टीम तुरंत पहुंच गई।
विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है- पुलिस अधिकारी
दरअसल, 28 नवंबर की सुबह के 11:48 बजे दिल्ली के प्रशांत विहार में स्थित पीवीआर मल्टीप्लेक्स के पास एक जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका उस इलाके की एक पसंदीदा मिठाई की दुकान बंसी वाला से सटे एक पार्क की चारदीवारी के पास हुआ है। धमाके के बाद मौके पर सफेद पाउडर जैसी कोई चीज मिली है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद अग्निशमन विभाग को भी विस्फोट की सूचना दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।
फोन पर दी गई विस्फोट की सूचना
पार्क के पास से एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया था। उसने बताया कि पार्क के पास सफेद पाउडर जैसी कोई चीज फट गई है। इसके कारण एक व्यक्ति घायल हो गया है। दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हमें प्रशांत विहार इलाके में विस्फोट के बारे में सुबह 11:48 बजे एक कॉल आया था। हमने तुरंत दमकल की 4 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा। हमारी टीम फिलहाल और जानकारी जुटा रही हैं। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया
दिल्ली पुलिस का कहना है कि अब तक यह कंफर्म नहीं है कि यह ब्लास्ट है या कुछ और। जांच के बाद ही पता चल पाएगा। दिल्ली पुलिस के एडिशनल पीआरओ संजय कुमार त्यागी ने बताया कि स्पेशल सेल औऱ फोरेंसिक समेत सभी विशेष दल मौके पर पहुंच गए है। उन्होंने बताया कि धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घायल हुए व्यक्ति को प्राथमिक चिकित्सा के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
पहले भी हुआ था CRPF स्कूल के पास विस्फोट
20 अक्तूबर महीने में भी प्रशांत विहार में इसी तरह का ब्लास्ट हुआ था। तब सीआरपीएफ स्कूल के पास से विस्फोट की तेज आवाज आई थी। इस धमाके के बाद इलाके में धुएं का बड़ा गुबार भी उठा था। धमाके की तेज आवाज से आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए थे। इस विस्फोट के बाद भी मौके पर सफेद पाउडर जैसी चीज मिली थी और तब भी फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया था।