Home » Gambling Money Robbed: जुए में जीते पैसे लेकर जा रहा था घर, जुआरियों ही लूट लिए, चार गिरफ्तार

Gambling Money Robbed: जुए में जीते पैसे लेकर जा रहा था घर, जुआरियों ही लूट लिए, चार गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
Gambling Money Robbed
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद/Gambling Money Robbed: जुआ-सट्टा खेलना कोई अच्छी बात नहीं। यह तो सभी जानते हैं। इसका अंजाम आमतौर पर बुरा ही होता है। जीत भी गए तो अपराधी तत्व के शिकार बन सकते हैं। इस बात को धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के निवासी टिंकू से बेहतर कौन समझ सकता है। जुए में ढेर सारे पैसे तो जीत लिए लेकिन उन पैसों को लेकर घर नहीं जा सका और लूट का शिकार हो गया। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए करीब एक सप्ताह बाद इस लूटकांड का पर्दाफाश कर लिया है।

Gambling Money Robbed: 29 जून को आधी रात हुई थी घटना

धनबाद के गोविंदपुर थाना अंतर्गत गोडतोपा में 29 जून की रात करीब 12 बजे इस लूटकांड को अंजाम दिया गया था। लूटपाट की घटना में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीन बाइक भी बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कपिल चौधरी ने बताया कि घटना की प्राथमिकी मैथन निवासी टिंकु कुमार बाउरी ने कराई थी। पुलिस की ओर से की गई शुरुआती जांच में छह अपराधियों के बारे में पता चला था जो इस कांड में संलिप्त थे।

Gambling Money Robbed: सभी आरोपी बलियापुर और गोविंदपुर के रहनेवाले

इस लूटकांड की घटना का उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी गोविन्दपुर रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने कांड मे लूटी गई पल्सर मोटर साईकिल एवं वारदात में उपयोग में लाई गई दो बाइक के अलावा चार मोबाइल फोन बरामद किया है।

इस मामले में बबलू अंसारी, जावेद, वाहिद अंसारी उर्फ चिकु एवं संदीप पासवान उर्फ गोरखा को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। सभी गिरफ्तर आरोपी बलियापुर और गोविंदपुर के रहने वाले हैं।

Gambling Money Robbed: जुआरियों ने दिया था लूटकांड को अंजाम

लूट की इस घटना में जो बातें सामने आईं हैं उनके अनुसार टिंकू 29 जून की रात जुआ खेल कर वापस अपने घर जा रहा था। उसने जुआ में काफी पैसे जीत लिए थे। जुए में उससे हारने वाले जुआरियों ने ही उससे जीते हुए पैसे लूट लेने की योजना बनाई थी। इसके बाद रास्ते मे ही टिंकू को रोक गया और उसके पास की सारी नकदी लूट ली गई। इतने पर भी अपराधी नहीं माने और उसकी बाइक भी अपने साथ ले गए।

 

Read also:- NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने धनबाद में मारा छापा, अमन सिंह को किया गिरफ्तार

Related Articles