Home » Ganpati Bappa Morya : सितंबर को गणेश चतुर्थी जानिए कैसे करें बप्पा की पूजा

Ganpati Bappa Morya : सितंबर को गणेश चतुर्थी जानिए कैसे करें बप्पा की पूजा

by Rakesh Pandey
Ganesh Chaturthi 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धर्म-कर्म डेस्क : Ganesh Chaturthi 2024 : गणेश चतुर्थी का पर्व करीब आ रहा है। वहीं इस दिन गणेश भगवान की आराधना की जाती है और लोग घरों में गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं। भगवान गणेश की पूजा यूं तो हर शुभ कार्य से पहले की जाती है लेकिन गणेश चतुर्थी पर विशेष तौर पर बप्पा की पूजा होती है।

ये जानना बहुत जरूरी है कि गणेश भगवान की पूजा करने की सही विधि क्या है और इस दौरान आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी। कई बार ऐसा देखा गया है कि सारी तैयारियां कर लेने के बाद भी पूजा में शामिल होने वाला कोई न कोई सामान छूट जाता है और इससे पूजा के बाद व्यवधान आता है। ऐसे में बता रहे हैं कि गणेश चतुर्थी पर विशेष पूजा के लिए आपको पहले से कौन-कौन सी तैयारियां कर लेनी चाहिए।

7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी पड़ रही है। इस दिन कई जगहों पर लोग बप्पा को अपने घरों में लाते हैं। ये पूजा लंबी चलती है और कुछ दिन घर में बप्पा की पूजा करने के बाद लोग मूर्ति विसर्जन करते हैं। महाराष्ट्र में तो गणेश उत्सव की अलग ही चमक-धमक देखने को मिलती है। अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन किया जाता है। गणेश भगवान की मूर्ति लाते समय इस बात का खयाल रखें कि इसे कुछ दिनों में विसर्जित कर दिया जाएगा। ऐसे में ईको-फ्रेंडली बप्पा की मूर्ति लाएं ताकि विसर्जन के दौरान पर्यावरण को कोई समस्या न हो।

Ganesh Chaturthi 2024 : मूर्ति रखने के लिए चौकी

भगवान गणेश की मूर्ति रखने के लिए एक चौकी या पाटा की भी जरूरत होती है। भगवान का स्थान ऊपर है और कभी भी उन्हें जमीन पर नहीं रखना चाहिए। उनकी स्थापना के लिए उचित और साफ-सुथरा स्थान होना अनिवार्य है। वहीं कलश और नारियल की भी जरूरत पूजा के दौरान पड़ती है। मूर्ति के पास में कलश भी स्थापित किया जाता है। कलश के ऊपर नारियल रखा जाता है और आम के पत्ते भी लगाए जाते हैं।

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश उत्सव पूजा नियम

गणेश चतुर्थी पर आप अपने घर पर गणपति जी बैठा रहे हैं तो उनकी नियमित रूप से पूजा करें और व्रत भी रखें। गणेश जी की मूर्ति जहां स्थापित की है वहां साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें। फिर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित करने से पहले उस स्थान को गंगाजल से पवित्र जरूर करें। गणेश जी की मूर्ति घर की सही दिशा में ही स्थापित करें और पवित्रता का ध्यान रखें। गणपति बप्पा जितने दिन घर में उतने दिन सात्विक भोजन ही बनाएं और परिवार के सदस्य भी सात्विक आहार ही करें। गणेश जी को दिन में कम से कम 3 बार भोग लगाएं। बप्पा को मोदक अति प्रिय है तो मोदक का भोग अवश्य लगाएं।

Ganesh Chaturthi 2024: शुभ मुहूर्त

चतुर्थी तिथि आरंभ 6 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 1 मिनट पर शुरू हो रहा है। वहीं ये समाप्त 7 सितंबर को शाम 5 बजकर 37 मिनट पर
हो रही है। वहीं गणेश पूजा मुहूर्त 7 सितंबर को सुबह 11 बजकर 3 मिनट से दोपहर 1 बजकर 34 पर तक है और गणेश विसर्जन 17 सितम्बर 2024 को मनाया जायेगा।

Read Also-Shri Rani Sati Dadi Mandir : जुगसलाई के श्री रानी सती दादी मंदिर में भादी मावस उत्सव दो सितंबर को मनेगा

Related Articles