Home » आज से जमशेदपुर में विश्वभर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की जुटान, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां भी आएंगी

आज से जमशेदपुर में विश्वभर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की जुटान, अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां भी आएंगी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हेल्थ डेस्क, जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर में विश्वभर से चिकित्सकों की जुटान होगी। इसमें अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी सहित अन्य देशभर से कुल 700 चिकित्सक शामिल होंगे। कार्यक्रम में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा भी शामिल होगी। शुक्रवार को वह शहर पहुंचेंगी। इसके बाद वे कार्यक्रम में शामिल होगी। इसकी जानकारी एमजीएम एल्युमिनाई एसोसिएशन के सदस्य सह आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. मृत्युंजय सिंह ने दी। इस मौके पर डॉ. एके लाल, डॉ. केपी दूबे, डॉ. जीसी माझी, डॉ. केके सिंह, डॉ. संतोष गुप्ता, डॉ. अजीत सहाय, डॉ. जॉय भादुड़ी, डॉ. गौरी भादुड़ी सहित अन्य उपस्थित थे।

मनाया जा रहा डायमंड जुबिली समारोह

डॉ. मृत्युंजय सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज की स्थापना वर्ष 1961 में हुई थी। यानी लगभग 62 साल पूरा हो रहा है। इस मौके पर एल्युमिनाई एसोसिएशन की ओर से डायमंड जुबिली समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें महाविद्यालय में पढ़े और देश दुनिया में रहने वाले लगभग 700 विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल होंगे। समारोह की शुरुआत शुक्रवार और समापन 26 नवंबर को होगी।

मुझे गर्व होता कि मैं एमजीएम का छात्र रहा हूं

अमेरिका से आए डॉ. दिलीप सिंह अरोड़ा कहते हैं कि मुझे गर्व होता है कि मैं एमजीएम का छात्र रहा हूं। आज एमजीएम की पहचान विश्वभर में होती है। यहां के छात्र न सिर्फ भारत बल्कि विभिन्न देशों में मरीजों की जान बचाने का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में एमजीएम का योगदान विश्वभर में है।

अमेरिका में चौंक गए थे डॉ. जेजे ईरानी

एमजीएम के पूर्व छात्र डॉ. आर. भरत ने कहा कि टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ. जेजे ईरानी एक बार अमेरिका में इलाज कराने पहुंचे थे। तब उनको इलाज करने वाला चिकित्सक एमजीएम का ही मिला, जिसे सुनकर वे चौंक गए थे। वे अमेरिका में एमजीएम के छात्र को देखकर काफी खुशी जाहिर की थी।

इन-इन जगहों पर चलेगा समारोह

आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी डा. मृत्युंजय सिंह ने कहा कि शुक्रवार को शाम पांच से 11 बजे तक बिष्टुपुर स्थित बेल्डीह गोल्फ कोर्स में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया हैं। वहीं, शनिवार को सुबह नौ बजे डिमना लेक में एक कार्यक्रम रखा गया है। वहीं, 11 से शाम 4 बजे तक एमजीएम मेडिकल कालेज में कार्यक्रम होगा। जबकि शाम छह से रात 11 बजे तक बेल्डीह गोल्फ कोर्स में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। वहीं, अंतिम दिन यानी रविवार को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक बिष्टुपुर स्थित होटल रमाडा में एक कार्यक्रम रखा गया था।

अमेरिका में कोई डॉक्टर गिफ्ट नहीं ले सकता

अमेरिका से आए डॉ. दिलीप सिंह अरोड़ा ने कहा कि भारत की स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है। हालांकि, अभी भी काफी सुधार करने की जरूरत है। अमेरिका में कोई भी डॉक्टर दवा कंपनी से गिफ्ट नहीं ले सकता। जबकि भारत में अधिकांश डॉक्टरों को दवा कंपनी की ओर से गिफ्ट दी जाती है। अमेरिका में चिकित्सक पहले जेनेरिक दवा ही लिखते हैं। जब ये दवा नहीं होती तब ही ब्रांडेड कंपनी की दवा लिखते हैं।

Related Articles