एजुकेशन डेस्क। सैन्य बलों में जीडी कॉन्स्टेबल बनने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, आईटीबीपी ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार आईटीबीपी में जीडी कॉन्स्टेबल के पद भरे जाएंगे। इस अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए 18 से 23 वर्ष की आयु सीमा के साथ 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं।
जानें आवेदन की तिथि
भारत तिब्बत सीमा पुलिस की तरफ से जीडी कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। बता दें कि दोनों पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी हुआ है। यानी कैंडिडेट्स को इन पदों के लिए आवेदन अलग-अलग आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2023 तक होगी।
आईटीबीपी में जीडी कॉन्स्टेबल की वैकेंसी
इस भर्ती के जरिए कुल 248 पदों को भरा जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन recruitment.itbpolice.nic.in को चेक कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आईटीबीपी के ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा।