एंटरटेनमेंट डेस्क: गदर 2 का जलवा पूरे देश अभी भी छाया हुआ है। देश के सभी सिनेमाघरों में गदर 2 धूम मचा रही है। हर जगह फिल्म के साथ इसके स्टार कास्ट की भी चर्चा हो रही है। कमाई के मामले में फिल्म 500 करोड़ के क्लब में जल्द ही शामिल होने वाली है।
इस फिल्म के स्टार कास्ट ने उतर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ से मुलाकात की चर्चा इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। गदर-2 की ओर से फिल्म के निर्माता और निर्देशक अनिल शर्मा, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा, गौरव चोपड़ा ने एक साथ सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी बांग्ला पर मुलाकात की।
मुलाकात के बाद फिल्म की टीम ने कहा कि योगी आदित्यनाथ हमारे अभिभावक की तरह है। उनका प्यार और स्नेह हमेशा मिलता है।
निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा ने उत्तर प्रदेश को कला की जननी बताया
इस अवसर पर गदर 2 के निर्माता व निर्देशक अनिल शर्मा ने बताया कि उतर प्रदेश में कला की कोई कमी नहीं है। यह प्रदेश कला की जननी है, यह धरती भगवान कृष्ण की है। भगवान कृष्ण स्वयं बहुत बड़े कलाकार थे। संसार में कृष्ण जैसे कलाकार अभी तक नहीं हुआ है।
अनिल शर्मा ने कहा कि नोएडा में फिल्म सिटी के निर्माण से कलाकारों को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सिटी के निर्माण के लिए बहुत कुछ कर रहे है। फिल्म की टीम ने सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना करते हुए कहा कि उतर प्रदेश में गदर 2 के शूटिंग के दौरान यहां के प्रशासन ने काफी सहयोग किया। उतर प्रदेश काफी बदलाव हुआ है। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में सकारात्मक परिवर्तन हुआ है।
यूपी में हुई थी फिल्म की शूटिंग, निर्माता ने जताया आभार
निर्देशक अनिल शर्मा ने शूटिंग के दौरान अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि गदर 2 की शूटिंग के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम किया था। किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। पूरी फिल्म टीम को किसी प्रकार की हूटिंग और भीड़ की समस्या नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा ट्रैफ़िक में डायवर्जन की जरूरत पड़ने पर भी किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई। उन्होंने कहा कि उतर प्रदेश के माहौल देखकर फिल्म निर्माताओं व कलाकारों के लिए यह जगह को ज्यादा पसंद कर रहे है।
उन्होंने कहा कि सीएम योगी द्वारा कलाकारों को प्रति इतना गंभीर होना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा की फिल्म सिटी बनाने को लेकर सीएम योगी का प्रयास जरूर सफल होगा। उतर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने से कलाकारों को मुंबई नहीं जाना पड़ेगा। उतर भारत, पूर्वी भारत के कलाकारों के लिए आसान हो जायेगा।