Home » साक्ष्य छिपाने को साइबर ठगों ने कुएं में फेंके मोबाइल, पुलिस ने खोज निकाला

साक्ष्य छिपाने को साइबर ठगों ने कुएं में फेंके मोबाइल, पुलिस ने खोज निकाला

by Rakesh Pandey
Giridih Cyber Crime
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह : साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर सात साइबर ठगों (Giridih Cyber Crime) को दबोचा है। गिरफ्तारी जिले के विभिन्न इलाकों के अलावा जामताड़ा के नारायणपुर से की गईं। पुलिस तब भौचक रह गई, जब दो अपराधियों ने अपने-अपने मोबाइल कुएं में फेंक दिए। पुलिस ने कुएं से पानी निकाला, इसके बाद मोबाइल। इन मोबाइल से पुलिस को ठगी के अहम साक्ष्य भी मिले हैं।

पकड़े गए अपराधियों में गिरिडीह के गांडेय के मरगोडीह गांव का 21 वर्षीय लक्ष्मण मंडल, 26 वर्षीय दिनेश मंडल, 28 साल का मिनेश मंडल, बेंगाबाद के गेनरो गांव का 27 वर्षीय जागेश्वर साव, गादी गांव का मनीष कुमार मंडल और जामताड़ा जिले के नारायणपुर के मिरगा गांव का 20 वर्षीय बलराम मंडल व 25 वर्षीय प्रकाश मोहली हैं। शनिवार को गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गिरिडीह से पांच ठगों को जंगल में छापेमारी कर पकड़ा गया।

इनके दो सरगनाओं को जामताड़ा जाकर दबोचा। ये इतने शातिर हैं कि दो ने साइबर ठगी के साक्ष्य मिटाने को मोबाइल गांव के कुएं में डाल दिए। पुलिस ने मोटर पंप के सहारे कुएं का पानी निकालकर मोबाइल बरामद किए। पुलिस ने इनसे 16 मोबाइल, एक कार, एक बाइक, दो क्यूआर स्कैनर कोड, 16 सिम, पांच एटीएम कार्ड बरामद किए। ये अपराधी बिजली कनेक्शन कटने के नाम पर झांसा देते थे। बैंककर्मी बनकर एटीएम कार्ड बंद होने की बात कहकर खाताधारकों को अपने अर्दब में लेते थे।

Giridih Cyber Crime

साथ ही केवाईसी अपडेट कराने, महिलाओं को वृद्धा पेंशन दिलाने का प्रलोभन देकर फंसाते थे। साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, इंस्पेक्टर अजय कुमार, ज्ञानरंजन आदि थे। सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

READ ALSO:लोहरदगा के किस्को में पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार

Related Articles