गिरिडीह : साइबर क्राइम थाना पुलिस ने गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से सटे जंगल में छापेमारी कर साइबर अपराध में लिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। इन अपराधियों के पास से 14 मोबाइल सेट और 20 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। मंगलवार को साइबर क्राइम डीएसपी आविद खान ने प्रेस वार्ता में इस कार्रवाई की जानकारी दी।
कौन हैं ये साइबर अपराधी?
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान अफजल अंसारी, मनीर अंसारी, युसूफ अंसारी और मोहम्मद सलीम के रूप में हुई है। सभी अपराधी गांडेय थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
कैसे करते थे ठगी?
डीएसपी आविद खान ने बताया कि ये अपराधी गूगल पर कूरियर सर्विस देने, केवाईसी अपडेट कराने और अन्य ठगी के तरीकों के जरिए लोगों को निशाना बनाते थे। ये मासूम लोगों से उनकी निजी जानकारी और बैंक डिटेल्स लेकर ऑनलाइन ठगी करते थे।
छापेमारी में शामिल पुलिस टीम
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अजय कुमार, पुनित गौतम और गुंजन कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मोहनपुर जंगल में छापेमारी की और अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरिडीह पुलिस का संदेश
साइबर क्राइम डीएसपी ने आम जनता से अपील की कि वे अपने बैंक डिटेल्स और निजी जानकारी साझा करने में सतर्क रहें। साथ ही, पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।