Home » Delhi Crime News: गोवा के फाइव स्टार होटल में बुकिंग के नाम पर साइबर ठगी

Delhi Crime News: गोवा के फाइव स्टार होटल में बुकिंग के नाम पर साइबर ठगी

प्रोफेसर से ठग लिए 33 हजार, एडवांस बुकिंग के नाम पर करवाता था रुपए ट्रांसफर

by Yugal Kishor
Illustration of a fake hotel booking scam related to a five-star hotel in Goa shown on a mobile screen
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की साइबर थाना पुलिस ने एक कुख्यात साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी  फिरोजपुर झिरका, नूंह  निवासी शाहरुख खान (25) फर्जी होटल बुकिंग के नाम पर लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाता था। उसके कब्जे से अपराध में उपयोग दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनका उपयोग अपराध Goa Hotel Booking Scam में किया गया था। डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने एनसीआरपी के माध्यम से दिल्ली के एक प्रोफेसर ने शिकायत दर्ज की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह गोवा के होटल ललित गोल्फ एंड स्पा रिजॉर्ट में कमरा बुक करने के लिए ऑनलाइन खोज रहे थे।

उन्होंने एक वेबसाइट पर संपर्क किया, जहां कॉलर ने खुद को ललित ग्रुप का प्रतिनिधि बताया। बुकिंग की पुष्टि के बाद, शिकायतकर्ता को पहले 50% अग्रिम भुगतान करने को कहा गया, लेकिन बाद में सिस्टम द्वारा विभाजित लेनदेन स्वीकार न होने का बहाना बनाकर पूरी राशि एकमुश्त मांगी गई। Goa Hotel Booking Scam शिकायतकर्ता ने यूपीआई-आधारित क्यूआर कोड के जरिए 33,000 रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम ने तकनीकी निगरानी, डिजिटल फुटप्रिंट्स और मनी ट्रेल के विश्लेषण के जरिए आरोपी को मेवात, हरियाणा से ट्रेस किया। जांच में पता चला कि पैसा एक आईसीआईसीआई बैंक के मर्चेंट खाते में जमा हुआ था और वेबसाइट फर्जी क्रेडेंशियल्स से बनाई गई थी। लगातार प्रयासों के बाद, टीम ने शाहरुख खान को नूंह से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अकेले काम करता था और वेबलिंक पुनहाना के नसीम नामक व्यक्ति से प्राप्त करता था। नसीम की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Read Also: Delhi Crime Branch ने अंतरराज्यीय लग्जरी कार चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 60 लाख की कारें बरामद

Related Articles

Leave a Comment