Home » Hit and Run: पोड़ैयाहाट में लिट्टीपाड़ा के युवक को पिकअप वैन ने रौंदा, मौके पर मौत

Hit and Run: पोड़ैयाहाट में लिट्टीपाड़ा के युवक को पिकअप वैन ने रौंदा, मौके पर मौत

by The Photon News Desk
Godda Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोड्डा/Godda Accident : हिट एंड रन को लेकन नए कानून बनने के बाद देशभर में बवाल मच गया। इस कानून का देशव्यापी विरोध के चलते सरकार को फिलहाल के लिए अपने कदम पीछे खींचने पड़े। इस मुद्दे पर देशभर में बहस चल रही है।

कानून के उचित-अनुचित होने को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं लेकिन सवाल यह है कि टक्कर मारकर भाग जाने की छूट दी जानी चाहिए या नहीं। दूसरी ओर हिट एंड रन यानी टक्कर मारकर भाग जाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी प्रकार की एक नई घटना झारखंड के गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में घटी है।

Godda Accident  : पेट्रोल पंप के समीप घटी घटना

हिट एंड रन की ताजा घटना पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के लाठीबाड़ी पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार को घटी। इस प्रकार हिट एंड रन का एक ओर मामला सामने आया। शुक्रवार को सुबह लाठीबाड़ी पेट्रोल पम्प के समीप पिकअप वैन ने बाइक सवार युवक को रौंद डाला। बाइक सवार इस युवक को जोरदार टक्कर मारने के बाद पिकअप वैन का चालक एक सेकेंड के लिए भी नहीं रुका। मौके से तुरत गाड़ी लेकर फरार हो गया। टक्कर लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

Godda Accident  : लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के जोगिया गांव का था युवक

पिकअप वैन की जोरदार टक्कर से मारे (Godda Accident )गए 25 वर्षीय युवक का नाम स्टीफन हेम्ब्रम था। वह पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के जोगिया गांव के रहनेवाला था। पुलिस ने मृतक की जेब से मिले परिचय पत्र के आधार पर उसकी पहचान की और इस दुर्घटना के बारे में सूचना स्वजनों को दे दी है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर सीधे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

वहीं लिट्टीपाड़ा थाना की पुलिस से भी संपर्क किया गया है। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस घटना को अंजाम देनेवाले पिकअप वैन का जल्द ही पता चल जाएगा। वारदात को अंजाम देनेवाले चालक की तलाश चल रही है।

READ ALSO : Accident in Lohardaga: ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, दो टुकड़ों में बंटा शव

Related Articles