Home » ED ने धोखाधड़ी मामले में ओडिशा में की बड़ी कार्रवाई : गोल्डन बाबा की 1.53 करोड़ की संपत्ति जब्त

ED ने धोखाधड़ी मामले में ओडिशा में की बड़ी कार्रवाई : गोल्डन बाबा की 1.53 करोड़ की संपत्ति जब्त

by Rakesh Pandey
गोल्डन बाबा की 1.53 करोड़ की संपत्ति जब्त
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
भुवनेश्वर :  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को कहा कि उसने भुवनेश्वर के ज्योति ट्रेडिंग एंड कंपनी के मालिक ज्योति रंजन बेउरा उर्फ गोल्डन बाबा द्वारा अपराध की आय के रूप में अर्जित 1.53 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। ED ने ओडिशा में व्यवसायियों को 5.50 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करने में उनके द्वारा की गयी धोखाधड़ी के संबंध में गोल्डन बाबा के खिलाफ पीएमएलए जांच शुरू की। इस संबंध में पहले उनके खिलाफ इओडब्ल्यू भुवनेश्वर की ओर से FIR दर्ज की गयी थी।
गोल्डन बाबा की 1.53 करोड़ की संपत्ति जब्त
बाद में आरोप पत्र भी दायर किया गया था। ED की जांच से पता चला कि ज्योति रंजन बेउरा ने ज्योति ट्रेडिंग एंड कंपनी के माध्यम से विभिन्न व्यवसायियों को असुरक्षित ऋण, आकर्षक ब्याज दर पर वित्तीय सहायता का लालच देकर धोखा दिया। धोखाधड़ी से उनसे लेटर ऑफ क्रेडिट प्राप्त किया।
उन्हें वादा किये गये वित्तीय सहायता या असुरक्षित ऋण प्रदान किये बिना झूठे और मनगढ़ंत बिल बनाकर और पेश करके अपने खाते में बट्टा लगा लिया
इससे पहले ED ने पीएमएलए के तहत ज्योति ट्रेडिंग एंड कंपनी के प्रोपराइटर ज्योति रंजन बेउरा उर्फ गोल्डन बाबा के 56 लाख रुपये के खरीद मूल्य वाले दो हाई एंड व्हीकल्स (एक ऑडी क्यू5 और दूसरी बीएमडब्ल्यू 520डी) को जब्त कर लिया था। साथ ही 52 लाख रुपये की बैंक शेष राशि को जब्त किया गया था।

Related Articles